महालक्ष्मी फाउंडेशन द्वारा मजदूर परिवारों को भोजन-सामग्री प्रदान की

         पूर्वी दिल्लीः यमुना खादर में रहने वाले कुछ मजदूर परिवारों को अपने भोजन सामग्री की दिक्कत थी उन्होंने महालक्ष्मी फाउंडेशन के फाउंडर रामहंस शर्मा को फोन किया और अपनी समस्या बताई की हमारे पास खाने के लिए राशन नहीं है आप कुछ व्यवस्था कीजिये क्योंकि लोकडॉउन की बजह से हम बाजार नहीं जा पा रहे है।


 जानकारी प्राप्त होते ही महालक्ष्मी फाउंडेशन अपनी टीम के सतेन्द्र भारद्वाज, बृजेश पुरोहित, मनीष शर्मा एवं अनमोल शर्मा के साथ सामग्री लेकर पहुंची और उनको उपलब्ध करवाई। महालक्ष्मी फाउंडेशन के संस्थापक रामहंस शर्मा ने बताया कि संस्था ऐसे लगभग 100 परिवारों की सहायता कर चुकी है। जिनमें अधिकतर दिहाड़ी मजदूर और किराए के मकान में रहकर छोटे-छोटे रोजगार करने वाले थे।  संस्था पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण का कार्य, गरीब बच्चों को उत्तम शिक्षा, तथा गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता के कार्य समय समय पर करती रहती है।



इस समय देश कोरोना संकट में है तो हमारा भी प्रयास है कि जो लोग भोजन के लिए परेशान है हम उनको भोजन और राशन प्रदान कर उइस संकट की घडी में उऩका साथ दे।   


Popular posts from this blog

अयोध्या में बड़ा हादसाः सरयू में स्नान करते समय एक ही परिवार के 12 लोग डूबे, पुलिस व पीएसी के गोताखोर लगाए गए

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप

UP: पुल से गिरकर नदी में सीधी खड़ी हो गई बस, लोगों ने इस तरह बचाई जान