माता कलावती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कोरोना प्रभावित परिवारों को राशन वितरण

 नई दिल्लीः देश में कोरोना को लेकर भारत बंद किया गया है, ताकि इस कोरोना महामारी से देश की जनता को बचाया जा सके। इस महामारी से बचने के लिए लॉकडाउन यानि घर में रह कर बचाव करने के अलावा को कोई दवा नही थी। इसलिए देश के प्रधानमंत्री ने इस कदम को उठाते हुए जनता को घर में रह कर कोरोना से लडने की अपील की। कोरोना के चलते मजब सब बंद हो गया तो जो मजदूर वर्ग है उसके परिवार के सामने राशन और भोजन की भयंकर समस्या पैदा हो गई। केन्द्र सरकार और दिल्ली सरकार ने इसके लिए जगह-जगह राशन और भोजन की व्यवस्था करा दी मगर बहुत परिवार इससे बंचित रह जाते है इसके लिए सरकार ने स्वंयसेवी संगठन व सक्षम लोगो से भी अपील की कि कोरोना के चलते कोई व भूखा न सोए।



         ट्रस्टी निहारिका पांडेय ने बताया कि इसी को देखते हुए माता कलावती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट सेक्टर 11, रोहणी, दिल्ली ने संकल्प लिया कि वे भी इस मुहिम में गरीबों को राशन वितरित कर मदद करेंगे। इसके लिए ट्रस्ट द्वारा दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर भी अवगत कराया गया। उन्होने बताया कि  पटेल नगर में सैकडों परिवार इस तरह के रहते है, जिनके पास राशन नही था। ट्रस्ट द्वारा इस तरह के कोरोना आपदा से प्रभावित सैकडों परिवारों को मुफ्त राशन व खानपान का सामान वितरण किया गया। शनिवार और रविवार को दो नो दिन राशन वितरित किया गया और आगे भी यह सेवा जहां जरुरत होगी वहां उपलब्ध करा दी जायेगी। ट्रस्ट के इस सराहनीय कार्य के लिए अखिल भारतीय राष्ट्रीय भवन निगम मजदूर संघ के राष्ट्रीय महासचिव बलराम सिंह ने बहुत प्रसंशा करते हुए ट्रस्ट के सभी सदस्यों व सहयोगियों का उत्साहवर्धन किया है। जरुरतमंद परिवारों को जब राशन मिला तो उन्होंने ट्रस्टी निहारिका को दीर्घायु का आशीर्वाद देते ट्रस्ट के दिन दुगनी रात चौगनी तरक्की करने की भगवान से प्रार्थना की।



समाज के उत्थान एंव गरीबों की मदद के लिए माता कलावती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा वितरित किए जा रहे राशन व खाध सामग्री की गरीब परिवारों ने सराहना की और ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियो को दीर्घायु की कामना करते आशा व्यक्त की कि ये ट्रस्ट इसी तरह गरीबों की मदद करती रहे। इस कार्य मे प्रेम सिंह, रोहित वशिष्ठ, नरेश, शरद गुप्ता, इंतजार अली, अरुण शर्मा, शम्मी और समी अरोड़ा का विशेष सहयोग रहा।   


Popular posts from this blog

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा