लॉक डाउन के नियमों का पालन करें घर में रहें सुरक्षित रहें- मनीष चौधरी

पूर्वी दिल्लीः इस समय पूरा देश कोरोना की चपेट में है।  देश के प्रधानमंत्री निरंतर जनता से अपील कर अनुरोध कर रहे है कि इस महामारी में देश की जनता घर में ही रहकर लॉकडाउन के नियमों का पालन करें।



यमुना विहार निवासी वरिष्ठ समाजसेवी मनीष चौधरी ने भी तेज निगाहें समाचार-पत्र के माध्यम से जनता से अपील की है कि जनता  लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। बहुत ज्यादा जरुरत हो तो ही घर से बाहर जाए वो भी मुंह पर मास्क लगाकर और बाजार में भी सोशल डिस्टेंसिंग  का  ध्यान रखे। बजार में भीड-भाड वासली जगह पर जाने से बचें और बेवजह घर से बाहर ना निकले। उन्होने कहा कि अपने फोन के अंदर प्रधानमंत्री द्वारा बताई आरोग्य ऐप को जरुर डाउनलोड करें। इस  समय देश कोरोना महामारी से ग्रस्त है हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम देश और अपनी सुरक्षा के लिए   


Popular posts from this blog

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप