कोरोना के चलते दिल्ली पुलिस बनी दिल की पुलिस, मानवता की कई मिशाल पेश की 

       पूर्वी दिल्लीः कोरोना कर्फ्यू में जिस तरह से दिल्ली पुलिस ने जनता का साथ दिया और उन्हें कोरोना कर्फ्यू पालन के लिए प्रेरित किया वो उनकी ड्यूटी थी लेकिन इसके साथ जो हर थाने से दिल्ली पुलिस के अलग-अलग जन-सेवा की खबरे आ रही है वो वाकई दिल्ली पुलिस की महानता और मानवता का प्रतीक माना जा रहा है। कहीं दिल्ली पुलिस जरुरतमंदों के लिए खुद भोजन तैयार करा रही है तो कहीं अपनी गाडी में भोजन ले जाकर उसे गरीबों के प्रदान कर उनकी भूख मिटाने का काम कर रहे है ये सारी वो बाते है जिनका दिल्ली पुलिस का दूर-दूर कोई लेना-देना नही है लेकिन देश में आई इस महामारी में दिल्ली पुलिस ने दिखा दिया की वह दिल्ली पुलिस नही दिल की पुलिस है।



भजनपुरा थाना पुलिस ने तो कमाल ही कर दिया इन सबसे हटकर थानाध्यक्ष आर.एस.मीणा ने लोगों को सैनेटाइजर प्रदान किए और फेस कवर खुद पहना कर मानवता की मिशाल कायम कर दी।फेस कवर पहनने वाले समाजसेवी विजय बंसल ने बताया कि थानाध्यक्ष आर.एस.मीणा के पास किसी काम से गया तो उन्होंने मुझे फेस कवर पहनाया और सैनेटाइजर देकर जो मानवता का परिचय दिया। मैने अपने जीवन में पुलिस का ये रुप कभी नही देखा। कुछ पल के लिए मै सकपका गया लेकिन उनके चेहरे के भाव और समाज के प्रति समर्पण की भावना ने मेरे मन के अंदर बहुत खुशी पैदा की और मैने कहा थैंक्यू दिल्ली पुलिस, थैंक्यू दिल की पुलिस।   


Popular posts from this blog

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप