खजूरी खास में दिल्ली पुलिस हवलदार कोरोना पोजेटिव, भेजा अस्पताल
पूर्वी दिल्लीः उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास बी ब्लॉक की गली नंबर 3 में दिल्ली पुलिस हवलदार परमिन्दर सिहं परिवार सहित रहता है। परविंदर दिल्ली पुलिस वाडा हिंदूराव थाने में हवलदार के पद पर तैनात हैं। बृहस्पतिवार को परविंदर की कोरोना पोजेटिव रिपोर्ट आने पर खजूरी थाना पुलिस उनके घर पहुंची और दिल्ली सरकार की एम्बूलेंस मंगवाई। मौके पर कोरोना टीम भी पहुंची इसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से परविंदर सिंह को अस्पताल आइसोलेशन में भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि परविंदर के परिवार में 4 लोग और है, जिनको घर में ही कोरंटाइन कर दिया गया है। थानाध्यक्ष खजूरी खास पवन कुमार ने पूरी सर्तकता व सावधानी से कोरोना पीडित हवलदार को अस्पताल आईसोलेशन के लिए भेज दिया है और परिवार को घर में ही कोरंटाइन करा दिया है।
स्थानीय पार्षद मनोज त्यागी से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके वार्ड में कोरोना पोजेटिव पहला मामला है। उन्होंने कहा कि ये परिवरा दो-तीन साल पूर्व ही हमारी कलोनी में आय़ा है लेकिन हम पूरे वार्ड में सैनेटाइजर करा रहे है। अब और विशेष सावधानी और सतर्कता के साथ वार्ड की जनता का ख्याल रखेंगे। अब परविंदर से पूछताछ के बाद पता लगेगा कि परविंदर किस-किस के संपर्क में आया था जो भी परविंदर से मिले होंगे उन सभी को कोरंटाइन किया जायेगा।