घोंडा विधानसभा में एक कोरोना पॉजिटिव मिला, परिवार सहित गली के 20 लोगों को टैस्ट के लिए भेजा

पूर्वी दिल्लीः दिल्ली में कोरोना संक्रमित मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। लगातार दिल्ली में कोरोना पोजेटिव मामलों में रोजाना बढोत्तरी हो रही है। इसका सबसे बडा कारण कहीं ना कहीं हमारी लापरवाही दर्शाता है। भजनपुरा के सुभाष बिहार की गली नंबर 9 के अंदर मो अफरोज अपनी पत्नी के साथ रहते है। जगदीप एन्टी करोना टीम के सदस्य जगदीप गौतम के मुताबिक कोरोना पोजेटिव की सूचना मिलते ही इसकी बारीकी से जांच कराई गई तब पता चला कि अफरोज एम्स में जांच    के बाद कोरोना पोजोटिव बताया गया है उसरके बाद उसे अब ट्रामा सेन्टर में स्थानान्तरित कर दिया है।



आशा वर्कर कुसुम के मुताबिक पत्नी के अनुसार उनके पति अफरोज डायलेसिस पर है। बीते कई महिनो से वे बीमार चल रहे थे। कुसुम ने बताया कि अफरोज की पत्नी व उसके भाई को घर में ही क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। अफरोज से बात करने पर अभी तक पता चला है उसके साथ काम करने वालों 5 युवकों भी टैस्ट के लिए भेजा गया है इसके साथ गली से 60 साल के बुजुर्गों और खासकर बीमार व्यक्तियों को टैस्ट के लिए जाया जा रहा है। अभी तक गली के करीब 20 से अधिक लोगों को टैस्ट के लिए भेजा गया है। गली में लगातार सैनेटाइज किया जा रहा है।



पार्षद प्रमोद गुप्ता विशेष तौर पर इस तरह के मामले पाये जाने वाले गलियों में प्राथमिकता  के आधार पर सैनटाइज करा रहे है। तेज निगाहें की टीम के पहुंचने पर लोगों ने सैनेटाइज न कराने की शिकायत की थी। तेज निगाहैं टीम ने तुरन्त पार्षद प्रमोद गुप्ता से फॉन पर संपर्क किया और उसी समय 10 मिनट के अंदर वहां सैनेटाइज का काम शुरु हो गया।  


Popular posts from this blog

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

मिमिक्री आर्टिस्ट माधव मोघे का निधन: दामिनी और घातक जैसी फिल्मों का भी रहे हिस्सा