घोण्डा विधान सभा में सात लोगों को कोरोना जांज के लिए भेजा, इलाके मे मचा हडकम्प

   पूर्वी दिल्लीः घोण्डा विधान सभा के राजपूत महोल्ला, शिवाजी गली 165/ए मकान में 21 या 22 मकान मालिक और बाकी किरायेदार है कुल मिलाकर करीब 47 सदस्य बताये गए। जिनमे बताया जा रहा है कि आज 7 लोगो रोहित, विक्की, जवाहर, तबस्सुम, नगमा स्वाना और अर्चना को गुरु तेग बहादुर अस्पताल में जांच के लिए भेजा है। पडासी कपिल के मुताबिक इस मकान में रहने वाले पवन पिछले कई वर्षों से बीमार चल रहे थे उनके इलाज के लिए परिवार वाले हर सप्ताह अस्पताल जाते थे। आशंका जताई जा रही है कि इस दौरान उनको कोरना के शख में ऐसा किया गया है।



       पवन को रात मे ही अस्पताल ले गए और भर्ती कर लिया और अब अस्पताल से इन सात लोगों के लिए फॉन आया जिन्हे अब जीटीबी अस्पताल जांच के लिए ले गए है। अब पडोसियों को सबसे बडा खतरा ये सता रहा है कि यदि सात लोग पोजेटिव पाये गए तो इस मकान में रहने वाले करीब 47 सदस्यों को तो कॉरंटाइन होना लाजमी है ही साथ ही गली में इन लोगों की गतिविधियों को देखते पूरी गली इसकी चपेट में आ सकती है। गली के लोग भगवान से इनके कोरोना पोजेटिव ना होने के लिए दुआ कर रहे है।  


Popular posts from this blog

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा