अनिरुध्द सिहं के नेतृत्व में सोनिया विहार की जनता ने खुद सैनेटाइज करने का वीणा उठाया
पूर्वी दिल्लीः दिल्ली में लगातार कोरोना मरीजो की संख्या बढ रही है। इसको लेकर दिल्ली सरकार काफी गंभीर नजर आ रही है। दिल्ली में बढते कोरोना के मरीजों के देखते हुए दिल्ली की जनता भी बहुत चिन्तित है और उनके इलाके में सैनेटाइज न हो तो उनकी चिन्ता और बढ जाती है। सोनिया विहार दूसरा पुस्ता पर रहने वाले अनिरुद्ध सिंह जो कि यहां कि मार्केट में ए.के.स्टूडियो के नाम से दुकान चलाते है और इलाके में समाजसेवा के क्षेत्र मे सबसे अग्रणीय भूमिका में मिलते है। समाजसेवी अनिरुद्ध सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाई जिसमें सागर बब्बर, प्रवीन मुदगल, अमित गुप्ता और इमरान सैफी टीम सदस्य रहे। टीम ने खुद पैसे एकत्र कर दवा मंगाई और सैनेटाइज करने की मशीन भी खरीदी।
अनिरुद्ध सिहं के मुताबिक बीते तीन दिन से सोनिया विहार दूसरे पुस्ते पर सैनेटाइज खुद अनिरुद्ध सिंह व उऩकी टीम सैनेटाइज कर रही है उन्होंने बताया कि हमारे यहां अभी तक सैनेटाइज मशीन नही आई है। सागर बब्बर ने बताया कि मुझे खुशी है कि मैं इस महामारी में जनता के लिए कुछ कर रहा हूं और इसके लिए मैं अपने टीम मुखिया अनिरुद्ध सिहं का आभारी हूं जिन्होंने हमे इस महामारी में जनता की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया।