यमुना विहार में मजदूर परिवारों को भोजन वितरित कर दिया मानवता का संदेश

पूर्वी दिल्ली।  दिल्ली में करोना कर्फ्यू के चलते मजदूर परिवारों के सामने रोटी का संकट सबसे बडा गहरा गया है। इसको लेकर दिल्ली सरकार नें हर वार्ड के दो स्कूलों में भोजन व्यवस्ता की मगर उत्तर-पूर्वी दिल्ली में अधिक मजदूर परिवार रहने के कारण उनकी पूर्ति नही हो पा रही है जिसमें इलाके की आम जनता सहयोग करके इस मुहिम को दिल्ली पुलिस के माध्यम से पूरा कर रही है ङै। इसी के चलते यमुना विहार सी-2  में आम जनता के सहयोग से कई खाने के पैकेट पैक करे और पुलिस के माध्यम उन्हें जरुरतमंद परिवारों को दिया गया।



इस मुहिम के विशेष सहयोगी नितिन शर्मा ने बताया कि सभी ब्लॉक वासियो ने आगे बढ़कर भोजन एकत्रित किया  जिसको गरीब परिवारों में वितरित किया गया है। इस मुहिम में विक्रम वर्मा, विनय, दिवक्ष गुप्ता, मनु नागर के साथ अन्य साथियों ने अहम योगदान दिया।


 


Popular posts from this blog

अयोध्या में बड़ा हादसाः सरयू में स्नान करते समय एक ही परिवार के 12 लोग डूबे, पुलिस व पीएसी के गोताखोर लगाए गए

मुंबई मे भारी बारीश से 15 की मौत, लोकल ट्रेनों का संचालन रोका गया

UP: पुल से गिरकर नदी में सीधी खड़ी हो गई बस, लोगों ने इस तरह बचाई जान