भजनपुरा थाना पुलिस ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए दुकानों पर बनाए डिस्टेन्स सर्किल

                 पूर्वी दिल्लीः देश के प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री  अरविंद केजरीवाल की अपील को मद्देनजर रखते हुए पुलिस कोरोना वायरस        के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए अनेक प्रयास कर रही है। देश में पूरी तरह से लॉक डाउन की घोषणा करने के बावजूद सरकार स्पष्ट कर चुकी है कि राशन सब्जी   में मेडिकल स्टोर समेत अन्य जरूरी सेवाओं की दुकानें खुली रहेंगे। ऐसे में इन दुकानदारों पर लो सामान लेने पहुंच तो रहे हैं पर सोशल डिस्टेंस का भी ख्याल   रख रहे हैं। वहीं दुकानों और स्टोर के कर्मचारियों की ओर से भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।  यही नहीं दिल्ली पुलिस  द्वारा सभी  किराना स्टोर  मेडिकल  राशन सब्जी  समेत अन्य जरूरी सेवाओं की  दुकानों पर सोशल डस्टेंसिंग के आधार पर गोले बनाए गए हैं।



   भजनपुरा थाना अध्यक्ष आर.एस.मीना के नेतृत्व में भी भजनपुरा थाना क्षेत्र की दुकानों पर पुलिस द्वारा सर्किल बनाए गए हैं, जिनमें खड़े होकर लोग अपना सामान खरीदने का इंतजार कर रहे हैं। थाना अध्यक्ष आर.एस.मीना ने बताया कि क्षेत्र की सभी दुकानों पर इस तरह के सर्किल बनाए गए हैं साथ ही ई-रिक्शा के माध्यम से पूरे बाजारों में जनता से आग्रह किया गया है कि बेकार कोई घर से बाहर न निकले घर का एक सदस्या घर में जरुरत का सामान ले आए और दुकानों के बाहर बने सर्किलों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करें। उन्होंने कहा कि इससे कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सकता है।



इसके साथ उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई अन्य इलाकों में इसी तरह के सर्किल बनाकर ग्राहकों को चेतावनी दी गई है कि वे इन सर्किलों में खड़े होकर ही अपना सामान खरीदें ताकि उनको सामान भी मिल जाए और कोरोना वायरस के संक्रमण से उनका बचाव भी हो जाए।


  


Popular posts from this blog

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा