भजनपुरा थाना क्षेत्र में कोई बिना भोजन के ना सोए - आर.एस.मीना

      पूर्वी दिल्लीः दिल्ली में लोक डाउन को चलते हुए बेरोजगार परिवारों को भोजन मुहैया कराने के लिए दिल्ली सरकार पूरी कोशिश कर रही है लेकिन इसी कोशिश में सबसे अहम भूमिका में दिल्ली पुलिस भी कार्यरत हो रही है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा थानाध्यक्ष आर.एस.मीना की अगुवाई में शनिवार की सुबह सैकड़ों लोगों को खाना वितरित किया गया।



    थानाध्यक्ष आर.एस.मीना ने बताया कि जब से कोरोना के चलते भारत बंद हुआ है और देश की राजधानी दिल्ली को भी बंद किया गया है तब से दिल्ली में रहने वाले मजदूरों के परिवारों को भोजन का संकट गहरा गया है, उसी दिन से कोशिश की है कि जो भी ऐसे परिवार उनके  संपर्क थे और अन्य व्यक्ति द्वारा ऐसे परिवारो का पता चल रहा है वे तुरंत वहां पर भोजन की व्यवस्था मुहैया करा रहे हैं। पिछले कई दिनों से वे जनता के सहयोग से इस सेवा को निरंतर इलाके में चला रहे हैं। शनिवार को भी भजनपुरा मार्केट में लोगों के सहयोग से सैकड़ों परिवारों को उन्होंने खुद भोजन वितरित किया।



  उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार भी अच्छा प्रयास कर रही है और दिल्ली सरकार की भी कोशिश है कि पूरी तरह से कोई परिवार ऐसा ना बचे जो बिना भोजन के रह जाए लेकिन फिर भी दिल्ली में काफी संख्या में मजदूर रहते हैं और सबसे ज्यादा उत्तर पूर्वी दिल्ली इलाके में मजदूर परिवार हैं तो हम भी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि किसी कोई भी परिवार भोजन के बिना ना सोए। इस दौरान उनके साथ भजनपुरा डिवीजन एसीपी दिनेश शर्मा और कांवड़ सेवा समिति के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप