थल सेना दिवस पर सर्वश्रेष्ठ कैडेट प्रतियोगिता

पूर्वी दिल्ली: सर्वोदय बाल विद्यालय सी ब्लॉक दिलशाद गार्डन की एनसीसी ईकाई द्वारा बुधवार 15 जनवरी थल सेना दिवस के मौके पर स्कूल प्रांगण में सर्वश्रेष्ठ कैडेट और स्क्वाड ड्रिल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में खजूरी ख़ास स्कूल के रज़ा नूर विजेता बने और सी ब्लॉक दिलशाद गार्डन के चिराग पाल ने उपविजेता का ख़िताब जीता। स्क्वाड ड्रिल की प्रतियोगिता में जनता फ्लैट नंद नगरी ने बाजी मारते हुए जीत हासिल की और एमएस पार्क स्कूल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। उत्तर पूर्वी दिल्ली के शिक्षा विभाग के उप निदेशक डॉ. नीरज ने कैडेटों को पुरस्कृत करते हुए कैडेटों के प्रदर्शन की सराहना की।



इस मौके पर मौजूद एनसीसी एलुमनी क्लब ऑफ दिल्ली के अध्यक्ष गिरीश निशाना ने कहा कि भारतीय सेना दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सेनाओं में से एक है और इनके सैन्य अधिकारी एनसीसी में कैडेटों को प्रशिक्षित करने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। तुकमीरपुर स्कूल नंबर 2 की एचओएस सुशीला सिंह ने कैडेटों के बेहतर प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके ज़ज्बे की तारीफ की। थल सेना दिवस पर आयोजित इस प्रतियोगिता में दिल्ली के 13 स्कूलों के कैडेटों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर एनसीसी अधिकारी सेकंड ऑफिसर एएनओ- सी ब्लॉक स्कूल के मनोज कुमार, फर्स्ट ऑफिसर एएनओ- ए ब्लॉक नंद नगरी स्कूल के प्रभात गुप्ता, सूबेदार जीवन सिंह, बीएचएम ए के मिश्रा, सुशीला सिह, पूर्व सीनियर कैडेट कर्णदीप सिंह, जितेन्द्र, अंकित, रौशन, मंयक डोगरा, तुषार, आकाश, काव्या समेत काफी संख्या में कैडेट मौजूद रहे|


Popular posts from this blog

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप