शेयर मार्केट में सही निवेश करना सीखे तो होगा फायदा ही फायदा- श्याम सुन्दर गोयल

दिल्लीः महंगाई के इस दौर में अपनी जेब में पैसा जमा कर पाना बेहद मुश्किल काम हो गया है। आज जब किसी भी चीज को खरीदने के लिए ओने-पौने दाम देने पड़ते हैं। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा कमाई और बचत आज हम सब की जरूरत है। इसके लिए शेयर मार्केट में निवेश आपके लिए पैसे को बढ़ाने का अच्छा माध्यम बन सकता है। बस इसमें आपको जरूरत है सही जानकारी की जो आपको एक्सपर्ट श्यामसुंदर गोयल द्वारा आयोजित शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट वर्कशॉप में मिलेगी। सीनियर फाइनेंसियल प्लानर और वेल्थ एक्सपर्ट श्याम सुंदर गोयल आपको शेयर मार्केट में निवेश करके अधिक कमाई करने के टिप्स देंगे।



वर्कशॉप में जानेंगे--  वर्कशॉप में आप जानेंगे कि एक अच्छा शेयर कैसे चुना जाता है ? अच्छे विनेश की पहचान कैसे की जा सकती है ? आप थोड़ा पैसा लगाकर ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकते हैं ? वर्कशॉप में आपको सीजन के हिसाब से शेयर मार्केट में निवेश करना भी बताया जाएगा। यह कार्यक्रम 19 तारीख, दिन रविवार को दोपहर 12:00 से 3:00 तक ई-2/187, दूसरी मंजिल, त्रिनगर, शास्त्री नगर मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 2 के सामने दिल्ली 32 पर आयोजित होगा। यदि आप चाहें तो इस वर्क शॉप के लिए अपना नामाकन कराने के लिए अधिक जानकारी 8447788881 इस नम्बर पर ले सकते है।  


Popular posts from this blog

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप