शांति निकेतन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बड़े हर्षोल्लास से मनाया वार्षिक उत्सव

पूर्वी दिल्ली: करावल नगर के  अंकुर एनक्लेव मे स्थित शांति निकेतन पब्लिक स्कूल के बच्चों के द्वारा राजधानी दिल्ली के शाह ऑडिटोरियम में अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया| कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन रामबल बंसल एवं वरिष्ठ अतिथि गोपीचंद्र ने दीप प्रज्वलित करने के साथ किया| कार्यक्रम का संचालन बड़े ही मनमोहक तरीके से टीवी होस्ट संतोष टंडन ने किया| विद्यालय द्वारा आमंत्रित सभी मुख्य  अतिथियों एयरफोर्स भारतीय सेना एवं नौसेना के भूतपूर्व एवं सेवानिवृत्त सैनिकों और अभिभावकों ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया| विद्यालय के मुख्य पदाधिकारी ने इन सभी मुख्य अतिथियों को सम्मान किया| कार्यक्रम में बच्चों ने सूफी गीत, देश भक्ति कव्वाली, ग्रुप डांस, पपेट डांस, हॉरर डांस शो आदि की शानदार प्रस्तुति दी|



इसके साथ ही बच्चों ने समाज को संदेश देने वाले कई कार्यक्रम जैसे भ्रूण हत्या  पर रोक एवं बेटियों को पहचान देने वाले कार्यक्रमों के लिए शानदार प्रस्तुति दी, इसके अलावा विद्यालय के टीचर्स ने भी एक शानदार देश भक्ति गीत “दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए” की सुंदर प्रस्तुति दी| किस तरह से नन्हे-मुन्ने स्कूल के बच्चे अपने हुनर को नृत्य के माध्यम से दिखा रहे है|इस तरह के कार्यकर्मों के आयोजन से जहां एक तरफ बच्चों में भक्ति भावना का समावेस होता है| वही दूसरी तरफ उनके अंदर की छिपी प्रतिभा को उजागर करने का अवसर भी मिलता है|


 


Popular posts from this blog

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप