रोहतास नगर में आप के कई कार्यकर्ताओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता

चुनाव से पहले दलबदल का खेल चल रहा है। रोहतास नगर विधानसभा में नामांकन से पहले ही कांग्रेस की तरफ से पहली जनसभा का आयोजन किया गया। इसमें आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल होने गए। इन सभी को जनसभा में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने पटका पहनाया। बता दें कि कांग्रेस ने यहां से विपिन शर्मा को उम्मीदवार उतारा है।जनसभा  मैं सुभाष चोपड़ा ने कहा कि दिल्ली में बदलाव की लहर है और बदलाव आएगा। विपिन शर्मा ने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे और जनता की सेवा में हर समय उपलब्ध रहेंगे। इस मौके पर आप कार्यकर्ता राहुल शरण, गुरविंदर सिंह, मानव शाह, अनीता गोस्वामी के साथ कई अन्य लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। जनसभा में कांग्रेस नेता अशोक चोपड़ा, राजकुमार वर्मा, विनोद राणा आदि भी उपस्थित थे। 


Popular posts from this blog

अयोध्या में बड़ा हादसाः सरयू में स्नान करते समय एक ही परिवार के 12 लोग डूबे, पुलिस व पीएसी के गोताखोर लगाए गए

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप

UP: पुल से गिरकर नदी में सीधी खड़ी हो गई बस, लोगों ने इस तरह बचाई जान