रोहतास नगर की सीमा पर सिटी कॉलोनी विकास के लिए तरसी

उत्तर पूर्वी दिल्ली :विधानसभाओं की सीमा पर सिटी कॉलोनी विकास के लिए तरस रही है| देश की राजधानी दिल्ली सीमापुरी विधानसभा और रोहतास नगर विधानसभा की सीमा पर रह रहे कलोनी वासी को इस समय भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं| नेताजी इनके द्वार वोट मांगने तो आ रहे हैं लेकिन इनकी समस्या को सुनकर सभी मुंह छुपा रहे हैं| दरअसल नंद नगरी दीवान और नत्थू कॉलोनी स्कूल ब्लॉक के बीच की सड़क का बुरा हाल है और यह हाल है पास में गुजर रही रेलवे लाइन के किनारे नाले की सफाई नहीं होने की वजह से नाले का गंदा पानी सड़क पर लोगों के घर पर भर जाता है|



किस तरह से नाले का पानी लोगों के घरों में और सड़क पर भर रहा है| उन्हें देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे यह खाली जगह लोगों के मुताबिक यहां पर पहले शौचालय बने थे| लेकिन बाद में इसको पार्क बना दिया जायेगा लेकिन पार्क की हालत देखकर आप विश्वास नहीं करेंगे|  कभी यह पार्क भी होगा इस पार्क में बड़ा यह नाले नालियों का गंदा पानी ,बस्ती का विकास आपने देख लिया होगा| बस्ती विकास केंद्र में भरा नाले का सारा गंदा बदबूदार पानी और यहीं पर चल रहा है| नशा मुक्ति केंद्र अभी आगे कॉलोनी वासी दुविधा में है कि वोट आखिर किसको दें कौन करेगा| इनका विकास कुछ लोगों का कहना है कि इस बार हम वोट नहीं देंगे भले ही विधानसभा चुनाव के लिए नेता घर-घर जाकर वोट मांग रहे हो और विकास की बड़ी बड़ी लंबी लंबी बातें कर रहे हो| लेकिन यहां के बच्चों के अनुसार और यह तस्वीरें दिल्ली सरकार की विकास को लेकर लंबी-लंबी बातों की खिल्ली उड़ाती नजर आ रही है| अब देखना होगा कि यहां के जनता इस विधानसभा चुनाव में किसको वोट देगी या फिर नोटा पर बटन दबाकर वोट का बहिष्कार करेगी|


Popular posts from this blog

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा