पुरानी सीमापुरी में राजकीय स्कूल बनकर तैयार : गोयल

पुरानी सीमापुरी में राजकीय स्कूल बनकर तैयार हो चुका है| इसी वर्ष के मार्च महीने से इसमें सत्र भी शुरू हो जाएगा नए स्कूल के बन जाने से क्षेत्र के बच्चों का लाभ मिलेगा| दिल्ली सरकार शिक्षा के लिए जितनी मेहनत कर रही हैं, शायद ही किसी सरकार ने की हो, सरकार की पूरी कोशिश है की हर एक बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिले| यह बातें दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष व शाहदरा के विधायक राम निवास गोयल ने तेज निगाहें से बातचीत में कहीं|



उन्होंने कहा कि नए स्कूल में 42 कमरे बनाए गए हैं इसके साथ ही बच्चों के खेलने के लिए मैदान भी | उन्होंने कहा कि इसके साथ है दूसरे स्कूलों में बहुस्तरीय हाल बनाए गए हैं| विधानसभा क्षेत्र में 17 स्थानों पर वाईफाई शुरू हो चुका है, 1 महीने में 83 जगहों पर और चालू हो जाएगा वाईफाई से विद्यार्थी गूगल पर अपने काम की चीजों को खोज सकेंगे, इसके लिए उन्होंने पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे|


Popular posts from this blog

अयोध्या में बड़ा हादसाः सरयू में स्नान करते समय एक ही परिवार के 12 लोग डूबे, पुलिस व पीएसी के गोताखोर लगाए गए

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप

UP: पुल से गिरकर नदी में सीधी खड़ी हो गई बस, लोगों ने इस तरह बचाई जान