फिर पांच साल तक देंगे मुफ्त बिजली –पानी :केजरीवाल
विपक्ष द्वारा चुनाव के बाद सरकार द्वारा मिलने वाली मुफ्त योजनाओं को बंद करने के आरोप के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गारंटी कार्ड जारी किया है| इसमें उन्होंने अगले 5 साल तक सभी योजनाओं को जारी रखने का वादा किया है| इसके साथ ही कहा, जब तक मैं मुफ्त बिजली, पानी और महिलाओं को बस यात्रा के साथ ही शिक्षा स्वास्थ्य की सुविधाएं मिलती रहेंगी| इस गारंटी कार्ड के साथ ही मुख्यमंत्री का टाउन हॉल की सभाओं का दूसरा चरण 23 से 30 जनवरी तक आयोजित होगा|
पार्टी के राउंज एवेन्यू स्थित कार्यालय में गारंटी कार्ड जारी करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी पार्टियों यह भ्रम फैला रही है की 31 मार्च के बाद मुफ्त की योजनाओं को बंद कर दिया जाएगा, लेकिन जनता किसी के बहकावे में ना आए| उन्होंने स्पष्ट किया कि विस्तृत घोषणा पत्र अगले 1 सप्ताह में जारी किया जाएगा| गारंटी कार्ड में छात्रों को बसों में मुफ्त सफर के साथ ही बसों की तर्ज पर भी मोहल्ला मार्शल तैनात करने की गारंटी दी है| उन्होंने कहा कि 24 घंटे स्वच्छ पानी के साथ कॉलोनियों में बिजली के तारों को भूमिगत किया जाएगा| और कहा कि 12वीं तक के बच्चे बेहतर शिक्षा मुहैया कराने की गारंटी लेता हूं|