निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में कई जरूरतमंदों का इलाज

नई दिल्लीः कमल मॉडल सी. सै. स्कूल, मोहन गार्डन, नई दिल्ली में आज नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन संकल्पा एजुकेशन वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी व रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली राजधानी के द्वारा किया गया। इस कैंप का उद्घाटन डॉ राकेश मिश्रा, कार्यालय सचिव व राष्ट्रीय अध्यक्ष बीजेपी द्वारा किया गया। भारी संख्या में आए आसपास के लोगों ने इस कैंप का लाभ उठाया। नेत्रों का परीक्षण तारा नेत्रालय उदयपुर के नेत्र विशेषज्ञ द्वारा किया गया। नेत्र जांच के बाद जरूरतमंद लोगों को निशुल्क चश्मों का वितरण किया गया व 18 रोगियों का चयन निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए हुआ। कैंसर इंस्टिट्यूट के डॉक्टरों ने कैंसर, ब्लड शुगर, रक्त चाप व हड्डियों की जांच कर मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरित की। एल्पस हियरिंग ऐड्स के अनुभवी विशेषज्ञों ने कानों की जांच की। कमल, वंदना, गुरु ग्राम व ट्रिनिटी शैक्षिक संस्थान समूह के चेयरमैन वी.पी. टंडन ने डॉक्टरों द्वारा चयनित मरीजों को अपनी ओर से 32 सुनने वाली मशीनों का वितरण किया।



इस अवसर पर सत्यभूषण जैन  प्रसिद्ध समाजसेवी, डॉ राकेश शर्मा  होली शैक्षिक संस्थान समूह के चेयरमैन, लक्ष्य छाबड़िया अध्यक्ष अफॉर्डेबल पब्लिक स्कूल दिल्ली, देव त्यागी एन. आर. आई. प्रसिद्ध उद्योगपति, पीयूष जैन उपाध्यक्ष रोटरी क्लब दिल्ली, एस. के. सारस्वत, डॉ दिनेश भारद्वाज, डॉ प्रुथी व डॉ उमेश आदि गणमान्य अतिथियों ने इस कैम्प की शोभा बढ़ाई।  साथ ही बच्चों ने 'संस्कार' व लघुनाटिका 'कलाम की कलम से' नामक थीम पर अपनी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा सभी आगंतुकों का मन मोह लिया।वंदना इंटरनेशनल सी. सै. स्कूल, सेक्टर -10 की एकेडमिक निर्देशक आकांक्षा टंडन ने अपने संक्षिप्त उद्गार में सभी का धन्यवाद किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य वंदना टंडन ने उपस्थित चिकित्सकों को सहयोग व समर्पण के लिए साधुवाद कहते हुए पुष्पा जिंदल को शिविर के सफल व सार्थक आयोजन व संचालन के लिए बधाई दी। 


Popular posts from this blog

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप