मृतक के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए देने का मुआवज की मांग : मनोज तिवारी

उत्तर पूर्वी: दिल्ली हादसे मे 5 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया है| उन्हें ट्वीट पर कहा कि मैं बेहद आहत हूं| इस घटना के संबंध में जांच के आदेश दे दिए गए हैं| इस घटना के जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा| इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों एवं घायलों को उचित मुआवजा देने के लिए चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेजा गया है| वही उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भी ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया उन्होंने कहा कि भगवान इस हादसे से उभरने के लिए पीड़ितों के परिवार वालों को शक्ति प्रदान करें| साथ ही एलजी के सभी संबंधित एजेंसियों को घायलों को शीघ्र हर संभव सहयोग देने का निर्देश भी दिए हैं|



उन्होंने कहा कि घायलों के लिए जिम्मेदारों शक्ति कार्रवाई की जाएगी| वहीं घटनास्थल पर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सरकार से मृतक के  स्वजनों को एक-एक करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग की उधर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा कि दिल्ली सरकार और नगर निगम इस घटना के लिए जिम्मेदार है| उन्होंने सरकार से मुआवजे की मांग की


Popular posts from this blog

अयोध्या में बड़ा हादसाः सरयू में स्नान करते समय एक ही परिवार के 12 लोग डूबे, पुलिस व पीएसी के गोताखोर लगाए गए

UP: पुल से गिरकर नदी में सीधी खड़ी हो गई बस, लोगों ने इस तरह बचाई जान

मुंबई मे भारी बारीश से 15 की मौत, लोकल ट्रेनों का संचालन रोका गया