केजरीवाल ने बीजेपी की रिपोर्ट को बताया झूठा

गौतम गंभीर ने एक स्कूल का विडियो ट्वीट कर बताया था कि स्कूल बदहाल है। आप ने नोटिस दिखाकर दावा किया कि स्कूल पहले ही शिफ्ट किया जा चुका है। गौतम के विडियो का जवाब देते हुए सिसोदिया ने कहा कि सांसद गौतम गंभीर ने एक स्कूल का विडियो ट्वीट करते हुए बताया है कि स्कूल कितना बदहाल है। लेकिन सच यह है कि इस स्कूल के गेट पर एक नोटिस लगा हुआ है, जिसमें लिखा हुआ है कि यह स्कूल 9 अक्टूबर 2019 से एसबीवी जेजे कॉलोनी में लगेगा। यह स्कूल शिफ्ट हो चुका है। सिसोदिया ने कहा कि जब गौतम गंभीर इस स्कूल का विडियो बनाने गए होंगे, तो उनको यह सच नजर तो आ गया होगा। लेकिन वो पढ़ नहीं पाए होंगे। प्रवेश के विडियो के जवाब में सिसोदिया ने कहा कि जिस स्कूल में वह गए, वहां पर एक तरफ पुरानी बिल्डिंग है और दूसरी तरफ हमने नई बिल्डिंग बनवा दी है। उन्होंने पुरानी बिल्डिंग के सामने से फेसबुक लाइव किया। सिसोदिया ने पुरानी बिल्डिंग के सामने बनी नई बिल्डिंग की विडियो भी मीडिया के सामने पेश किया। इसी स्कूल के सामने नगर निगम का एक स्कूल है। उस स्कूल के परिसर में पानी भरा हुआ है। उपमुख्यमंत्री ने  रमेश के विडियो का भी जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने उसके कुछ साइट्स की फोटो दी है। लिखा है कि दक्षिणी दिल्ली के बच्चों को सबसे बढ़िया शिक्षा देने वालों का यह सच है। सिसोदिया ने कहा कि बिधुड़ी जिस स्कूल की फोटो लेकर आए हैं, वहां पर नई बिल्डिंग बन रही है। हंसराज के विडियो पर सिसोदिया बोले कि सांसद ने एस्टेट मैनेजर को धमकाया और जबरन एक कमरे को खुलवाया। उन्होंने कमरा ऐसा खोजा, जिसमें डेस्क नहीं थी। लेकिन उनको यह पता नहीं होगा कि स्कूल में एक मल्टीपरपज रूम होता है। दरी पर बच्चे प्रैक्टिस करते हैं।



उन्होंने कहा कि प्रेम नगर के एक स्कूल का भी सांसद ने ट्वीट किया है। जबकि 10 अक्टूबर 2019 को स्कूल की पुरानी बिल्डिंग को गिराने के आदेश हो चुके हैं। सिसोदिया ने कहा कि मैं अमित शाह जी से कहना चाहता हूं कि जो सांसद स्कूलों की रिपोर्टिंग करके आए हैं, उन्हें समझाना चाहिए कि वे स्कूल के बाहर लगे नोटिस बोर्ड को पढ़ लेते।आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकारी स्कूलों पर बीजेपी सांसदों की रिपोर्ट को झूठा बताया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी सांसदों के सभी ट्वीट किए गए विडियो पर सवाल उठाते हुए सबूत सामने रखे। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार के 1024 सरकारी स्कूलों में से सिर्फ 8 स्कूलों में बीजेपी ने कुछ-कुछ कमियां खोजीं और उसमें भी फर्जीवाड़ा किया गया। मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री अमित शाह को एक फिर निमंत्रण देते हुए कहा कि मेरे साथ किसी स्कूल में चलें और शिक्षा व्यवस्था की असली तस्वीर देखें। केजरीवाल ने कहा कि मैं अमित शाह जी से हाथ जोड़ कर निवेदन करना चाहता हूं कि आपको हमसे और आम आदमी पार्टी से नफरत है। केजरीवाल व मनीष सिसोदिया से नफरत है, तो हमको गाली दीजिए। आप दिल्ली के 16 लाख बच्चों ने अपने 32 लाख पैरंट्स और 65 हजार शिक्षकों के साथ मिल कर दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को बदलने मे बहुत मेहनत की है। उनका अपमान मत कीजिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले तीन-चार दिनों से बीजेपी सांसद लेंस लेकर सरकारी स्कूलों में कमियां निकालने के लिए घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी पूरी जांच की रिपोर्ट को लेकर आज ट्वीट किया है। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के सांसदों ने स्कूलों का गलत विडियो बना कर ट्वीट किया है।


Popular posts from this blog

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा