झुग्गीवासियों का हाल बहुत बुरा है : विजय गोयल

विधानसभा चुनाव के दौरान झुग्गी बस्तियों के वोटरों को साधने में जुटी बीजेपी के राज्यसभा सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल ने सोमवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज के तहत आने वाले शशि गार्डन इलाके की एक झुग्गी बस्ती में रात्रि प्रवास किया और वहां के लोगों की समस्याएं जानीं। मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने बताया कि शशि गार्डन की उस झुग्गी बस्ती में लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरस रहे हैं और उन्होंने वहां जो कुछ भी देखा, वह बेहद चौंकाने वाला था। गोयल ने बताया कि सोमवार को उन्होंने पटपड़गंज विधानसभा में शशि गार्डन के महात्मा गांधी झुग्गी-झोपड़ी कैंप की एक झुग्गी में रात्रि प्रवास किया। इस दौरान उन्होंने झुग्गीवालों को मूलभूत सुविधाओं के लिए लड़ते देखा। उन्होंने बताया कि वह रात को वहीं रुके और रात का खाना भी वहीं खाया।



गोयल ने कहा कि अगर दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के क्षेत्र की झुग्गी बस्ती का इतना बुरा हाल है, तो पूरी दिल्ली में कैसी हालत होगी, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है। पीने के पानी की सुचारू व्यवस्था नहीं है। पानी के लिए लोगों को लंबी लाइनें लगानी पड़ती है। जो पानी आता है, वह बेहद गंदा होता है। स्थानीय लोगों ने उसकी विडियो भी बना रखी है। सीवर भरे हुए हैं। एक सीवरलाइन डाली गई है, वह अभी तक चालू नहीं हुई है। हर जगह बिजली के तार लटक रहे हैं। गोयल ने बताया कि वहां के लोगों से बातचीत करने पर उन्हें आस-पास के सरकारी स्कूलों की हालत का भी पता चला। लोगों ने उन्हें बताया कि स्कूलों में ढंग से क्लास नहीं लगती है, टीचर्स भी कभी आते हैं, कभी नहीं आते हैं और जो बच्चे फेल हो गए, उनको स्कूल में दोबारा दाखिला नहीं दिया जाता है।  


Popular posts from this blog

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

मिमिक्री आर्टिस्ट माधव मोघे का निधन: दामिनी और घातक जैसी फिल्मों का भी रहे हिस्सा