जाफराबाद में गला दबाकर युवक को लूटने वाला एक बदमाश गिरफ्तार
पूर्वी दिल्लीः उत्तर-पूर्वी दिल्ली जाफराबाद थाना इलाके में युवक का गला दबाकर उसके साथ लूटपाट करने वाले एक बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया है। पकड़े गए बदमाश की पहचान जाफराबाद निवासी फाजिल उर्फ गुड्डू 23 साल के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से 4240 रुपये भी बरामद किए हैं। इस बदमाश पर पहले से 13 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस बदमाश को 1 दिन की रिमांड पर लेकर उसके अन्य साथियों का पता लगा रही है।
उत्तर पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि 6 जनवरी को जाफराबाद रोड पर स्थित क्रीसेंट पब्लिक स्कूल के बराबर वाली गली में पीछे से गला दबाकर एक युवक से लूटपाट हुई थी। यह घटना में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। आपको बता दें कि उस वीडियो में दिख रहा था कि एक युवक पैदल जा रहा था तभी अचानक पीछे से एक बदमाश आया और उसने पीछे से उसका गला दबा दिया। उसी दौरान बदमाश के 2 साथी वहां पहुंचे और युवक को पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने उसकी जेब से फोन और नकदी निकाल ली। गला दबने से पीड़ित मौके पर ही बेहोश होकर गिर गया और बदमाश आराम से फरार हो गए।