गोपाल राय ने पेश किया बाबरपुर विधानसभा रिपोर्ट कार्ड

उत्तर पूर्वी दिल्ली: दिल्ली सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक, बाबरपुर से विधायक गोपाल राय ने बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में पिछले 5 सालों में किए गए विकास कार्यों का ब्यौरा पेश किया | 16 पेज का रिपोर्ट कार्ड में दावा किया कि उन्होंने क्षेत्र में विकास कार्य को ना सिर्फ गति प्रदान की बल्कि उल्लेखनीय उपलब्धियां भी हासिल की| रिपोर्ट कार्ड में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सीवर लाइन, नाली और सड़कों पर हुए कामों को शामिल किया गया है| इस रिपोर्ट कार्ड में विकास कार्यों की तस्वीरों को भी शामिल किया गया है| गोपाल राय का दावा है कि उन्होंने पूरे विधानसभा क्षेत्र में 16 मोहल्ला क्लिनिक शुरू करवाया| पुलिया और सड़कों का निर्माण किया| बाबरपुर बस टर्मिनल पर 105 फीट का तिरंगा क्षेत्र की पहचान बन गया है| उनके प्रयासों से ही मौजपुर मेट्रो स्टेशन में बाबरपुर नाम जुड़वाया गई, इलाके में जाम की समस्या खत्म की| यहां से गुजर रहे गोकलपुर नाले की दीवारों  पर सुंदर पेंटिंग करवाई गई क्षेत्र में 2000 सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए|



1000 से ज्यादा स्ट्रीट लाइटें लगवाई गई| जल शोधन संयंत्र बनवाया, इसके साथ कुछ कार्य अभी चल रहे हैं| रोड नंबर-65 के पास मिनी अस्पताल बनाया जा रहा है| गोपाल राय ने बताया कि बाबरपुर में जो काम 25 साल में नहीं हुआ, उससे ज्यादा काम पिछले 5 सालों में हुआ है| उन्होंने कहा कि अगले 5 साल तक उनका लक्ष्य 100 बिस्तरों वाला सरकारी अस्पताल यहां शुरू करवाना है| इसके साथ मिनी स्टेडियम, बारात घर, स्कूल सहित अन्य सुविधाएं लोगों को वहां उपलब्ध कराएंगे| इस दौरान गोपाल राय के साथ कर्दमपुरी वार्ड के पार्षद साजिद खान और पार्षद रेखा त्यागी मौजूद रहे|


Popular posts from this blog

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा