गोकुलपुर विधानसभा में केजरीवाल ने किया रोड शो

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को गोकलपुरी विधानसभा में रोड शो किया। बारिश के बीच उनका काफिला आगे बढ़ता गया। केजरीवाल ने लोगों से कहा कि बीजेपी, कांग्रेस, आरजेडी, जेडीयू समेत देश की कई पार्टियां दिल्ली वालों को हराने के लिए इकट्ठा हो गई हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि आपके बेटे केजरीवाल को हराने के लिए ये लोग इकट्ठा हो रहे हैं। दिल्लीवालों ने बीजेपी का साथ नहीं दिया तो उसने बाहर से 200 सांसद, 70 केंद्रीय मंत्री और 11 मुख्यमंत्रियों को प्रचार के लिए बुलाया है। लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि जब ये लोग आपके घर वोट मांगने आएं तो इनसे पूछना कि उनके राज्य में बिजली, पानी, अस्पताल, स्कूल पर क्या काम हुआ है। इनके पास कोई जवाब नहीं होगा और इन्हें चाय पिला कर वापस भेज देना।



रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दूसरे राज्यों से सांसद, मंत्री और बीजेपी के मुख्यमंत्री आए तो उनसे जरूर पूछना कि उनके राज्य में बिजली कितने घंटे आती है। अगर वे जवाब दें तो उन्हें बताना कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है। फिर उनसे बिजली की दरों के बारे में पूछना और बताना कि पूरे देश में सबसे सस्ती और 200 यूनिट फ्री बिजली दिल्ली में है। इसी तरह से पानी के बिल, सरकारी स्कूलों के बारे में सवाल-जवाब करना। यह सारे दिल्ली को हराने के लिए इकट्ठे हो गए हैं। केजरीवाल ने कहा कि मेरा क्या कसूर है। मैं कहता हूं कि स्कूल ठीक करूंगा, अस्पताल ठीक करूंगा तो ये सारे कहते हैं कि केजरीवाल को हराओ। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई दिल्ली के दो करोड़ लोगों की है। जब बीजेपी के लोग आएं तो इनको बता देना कि दिल्ली ने पिछले पांच साल में कितना विकास किया है। इनको अपमान मत करने देना। दिल्लीवाले अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। दिल्ली के सारे काम बता कर इनको अपने-अपने राज्य में भेज देना।


Popular posts from this blog

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा