एसोसिएशन समाज के बच्चों को कामयाबी का रास्ता बता रही है—रेखा रानी

पूर्वी दिल्लीः स्वामी विवेकानंद स्टूडेन्ट वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से विवेकानंद जयन्ती के अवसपर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष गांवडी एक्सटेंशन पाल धर्मशाला में किया। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के विधार्थियों ने बढचढ कर भाग लिया। विजेता बच्चों को नकद राशि, ट्राफी, प्रमाण पत्र व अन्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस एक दिवसीय कार्यक्रम में प्रातः बच्चों को प्रतियोगिता कराई गई, उसके बाद प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को उचित पुरुस्कार अतिथियों द्वारा दिये गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भजनपुरा पूर्व निगम पार्षद रेखा रानी रही। जिन्होंने प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को उचित पुरुस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर उनके साथ एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार मौजूद रहे। इस मौके पर रेखा रानी ने कहा कि मुझे इस एसोसिएशन पर गर्व है



जो पिछले कई वर्षों से जरुरतमंद बच्चों को मुफ्त स्टेशनरी और शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर करने के लिए उनको इस तरह की प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रोत्साहित कर रही है। इस तरह की संस्थाएं समाज में हो, तो गरीबों को शिक्षा ग्रहण करने में कोई परेशानी नही होगी। यह एसोसिएशन समाज के बच्चों को कामयाबी का आईना दिखा रही है। उन्होंने कहा कि इनके स्टडी सेंटर के बच्चे आगे चलकर समाज में काफी उच्च पदों पर भी प्रतिष्ठित हुए हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि हमारा लक्ष्य हर गरीब और जरुरतमंद की हर सम्भव सहायता करते है और गरीब बच्चों को फ्री में शिक्षा भी देते हैं। हम हर वर्ष इस तरह के आयोजन से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभाओं को बाहर लाने का काम कर उन्हे प्रोत्साहित करते है।  इस मौके पर विनोद ठाकुर, शिव कुमार, सोनपाल राणा, सोडी, सुरेन्द्र राणा, आदि तथा सभी बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप