एसडीएम सीलमपुर ने की डग्गामार बसों के खिलाफ कडी कार्यवाही

पूर्वी दिल्लीः सीलमपुर के एसडीएम अजय अरोड़ा ने डग्गामार बसों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की है। एसडीएम ने 11 बसों को जब्त करने के साथ ही इनके मालिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जवाब ना मिलने पर परमिट तक रद्द हो सकते हैं। इसे एसडीएम की ओर से डग्गामार बसों के खिलाफ अभी तक की सबसे बड़ी कार्यवाही माना जा रहा है। एसडीएम अजय अरोड़ा ने तेज निगाहें समाचार पत्र से बातचीत में कहा कि उन्होंने बिना परमिट और डग्गामार बसों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है इसके तहत वे लगातार डग्गामार बसों को जब्त कर उनके खिलाफ कार्यवाही कर रहे है।



उन्होंने कहा कि डग्गामार बसें सरकार के रेवेन्यू को घटा रही है ऐसा वह नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि सीलमपुर थाना पुलिस के साथ मिलकर कई जगह से 11 डग्गामार बस पकड़ी गई हैं, यह बसें दिल्ली उत्तर-प्रदेश के रूट पर चलती है। जो बसे जब्त की गई है, उन्हें जब्त करके निगम की पार्किंग में रखा गया है। 


Popular posts from this blog

अयोध्या में बड़ा हादसाः सरयू में स्नान करते समय एक ही परिवार के 12 लोग डूबे, पुलिस व पीएसी के गोताखोर लगाए गए

UP: पुल से गिरकर नदी में सीधी खड़ी हो गई बस, लोगों ने इस तरह बचाई जान

मुंबई मे भारी बारीश से 15 की मौत, लोकल ट्रेनों का संचालन रोका गया