दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रशासन की रहेगी कड़ी नजर- डीएम शशि कौशल

पूर्वी दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर पूर्वी जिले में दो पर्यवेक्षक (ऑब्जर्वर) नियुक्त किए गए हैं। यह जिले में चुनाव को लेकर होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखेंगे आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले इन दोनों अधिकारियों के रडार पर रहेंगे। नंद नगरी स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में बृहस्पतिवार को जिला अधिकारी शशि कौशल ने पत्रकार वार्ता के दौरान दोनों अधिकारियों की जानकारी मीडिया के साथ साझा की उन्होंने बताया कि आईएएस बालाजी दिगंबर को सामान्य पर्यवेक्षक और पुलिस पर्यवेक्षक आईपीएस एसएम नरवाना को बनाया गया है आई पी एस एस एम नरवाना ने बताया कि उनका कार्यालय शास्त्री पार्क स्थित राजकीय सर्वोदय विद्यालय में बनाया गया है अपने कार्यालय में प्रतिदिन शाम को 4 बजे से 5 बजे तक आम लोगों की शिकायते सुनेंगे इसके अलावा वे फील्ड में रहेंगे। पुलिस से जुड़े कार्य देखेंगे।



प्रेस वार्ता के दौरान संवाददाताओं ने सवाल पूछे जिलाधिकारी शशि कौशल ने सभी संवाददाताओं के सवालों के उचित जवाब दिए और कहा कि पत्रकार भी विधानसभा चुनाव में अपनी नजर बनाए रखें। जिले की पांचों विधान सभा में किसी भी तरह की कोई भी असामाजिक गतिविधि या आचार संहिता का उल्लंघन सामने आए तो उसे तुरंत संबंधित अधिकारियों को बताएं इसके लिए शशि कौशल ने सभी अधिकारियों के फोन नंबर भी मुहैया कराएं।


Popular posts from this blog

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप