भजनपुरा में कोचिंग की छत गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा
उत्तर पूर्वी दिल्ली: भजनपुरा के सुभाष बिहार स्थित एक निर्माणाधीन इमारत की तीसरी मंजिल का लेंटर ढलने से शनिवार को चार बच्चों और एक शिक्षक की मौत हो गई| हादसे के समय करीब 12 बच्चे और 2 शिक्षक इमारत की दूसरी मंजिल पर बने कोचिंग सेंटर में मौजूद थे| इसी दौरान लेंटर का मामला दूसरी मंजिल की छत पर गिरा, जिस कारण छत भी ढह गई और इससे नीचे पढ़ रहा है बच्चे व शिक्षक दब गए| सूचना मिलते ही पुलिस के साथ दमकल विभाग, जिला आपदा प्रबंधक नगर निगम की टीमें मौके पर पहुंची| एंबुलेंस से सभी लोगों को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया| यहां 4 बच्चों और एक शिक्षक को मृत घोषित कर दिया गया| शिक्षक की पहचान उमेश और उर्फ बल्ली (30) के रूप में जबकि दिशु (14), कृष्णा (12), कृतिका त्यागी (10) और फुरकान (6) की पहचान बच्चों के रूप में हुई है| 9 घायलों का इलाज चल रहा है| इन सब की हालत खतरे से बाहर है| पुलिस उपायुक्त वेद प्रकाश सूर्य ने बताया कि लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर रही है|
हादसे के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा घटनास्थल पर पहुंचे और दुख जताया| हादसा गली नंबर 6, सुभाष बिहार, भजनपुरा में हुआ| यहां दो भाई हरिशंकर और उमेश अपने मकान में ही एजुकेशनल पॉइंट के नाम से कोचिंग सेंटर संचालित कर रहे थे| इसने पहली से बारहवीं तक के बच्चों को दोनों ट्यूशन पढ़ा थे| पहले मकान एक मंजिल तक बना हुआ था| बाद में दूसरी मंजिल तैयार हुई| जिसकी छत गाटर और पटिया पर थी तीसरी मंजिल पर भी अब कमरे बनाए जा रहे थे| शनिवार दोपहर दूसरी मंजिल के दोनों कमरे में बच्चे ट्यूशन पढ़ रहे थे| तभी लेंटर गिर पड़ा| इस दूसरी मंजिल के छात्र भरभरा कर बच्चों और शिक्षकों पर गिर गई| स्थानीय लोगों ने मलबे में डूबे बच्चों को निकालने का काम शुरू किया गया| स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मकान करीब 40 वर्ष पुराना है| आशंका है कि तीसरी मंजिल के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ, जिस कारण यह हादसा हुआ है|