बदली शिक्षा की तस्वीर बदल गई बच्चों की तक़दीर : सिसोदिया
आम आदमी पार्टी के नेता व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि भाजपा महंगी सरकार की पक्षधर है यह इस बात से प्रमाणित होता है| कि भाजपा के दिल्ली नेताओं के इशारे पर सीबीएससी ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा शुल्क में 4 गुना की बढ़ोतरी की है| यह बढ़ोतरी तब तक की गई जब अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चों की फीस जमा करने का निर्णय लिया हालांकि इसके बाद भी दिल्ली सरकार अपने निर्णय पर कायम रही वह बच्चों की फीस दे रही है|
लेकिन भाजपा के निर्णय का नुकसान निजी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों और उनके परिवार को हुआ है |वह भाजपा को कभी माफ नहीं करेंगे पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता में सिसोदिया ने कहा कि भाजपा की तमाम नीतियां शिक्षा के खिलाफ हैं| मैं भाजपा से पूछता हूं कि भारत में शिक्षा को महंगा क्यों रखना चाहती है? भाजपा क्यों नहीं चाहती कि दिल्ली और देश के बच्चों के अच्छे और सस्ते शिक्षा मिले ? उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली के बच्चों के लिए अच्छे सस्ते शिक्षा मुहैया कराने के लिए काम कर रही है| भाजपा के दिल्ली इकाई के नेताओं दिल्ली के बच्चों की अच्छी और सस्ते शिक्षा की राह में रोड़ा अटका रहे हैं? उन्होंने कहा है कि मेरे यह सभी प्रश्न भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से भी हैं और भाजपा के दिल्ली इकाई के नेतृत्व से भी है| मुझे उम्मीद है कि वह मेरे सभी प्रश्नों का जवाब देंगे|