अजय महावर को मिला स्थानीय जनता का जबरदस्त समर्थन
उत्तर पूर्वी दिल्ली: घोंडा से भी भाजपा प्रत्याशी अजय महावर ने बुधवार को घोंडा गुजरान, अंबेडकर बस्ती व वाल्मीकि बस्ती में जनसंपर्क किया| इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों को जबरदस्त समर्थन मिला| लोगों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया| तीनों जगहों पर लोगों ने महावर को जिताने का संकल्प लिया| इस मौके पर अजय महावर ने कहा कि आप सरकार 4 साल तक सोती रही| इसके बाद वह 6 महीने से प्रचार कर रही है|
भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे लालू यादव, शरद पवार, ममता बनर्जी व कांग्रेस के साथ मंच साझा करने वाले केजरीवाल ने जनता से विश्वासघात किया है| एक परिवार की तरह वह रह रही दिल्ली में मुस्लिम ध्रुवीकरण की राजनीति कर शाहिन बाग मुस्तफाबाद, चांद बाग़ और नूरे इलाही को प्रदर्शन में धकेल दिया| विकास के मामले में पिछले 5 साल से घोंडा विधानसभा क्षेत्र को पीछे धकेल दिया गया| यहां की सड़कें जगह-जगह टूटी पड़ी हैं|