आप से बातचीत के दौरान नहीं कर पाए इशराख बाबरपुर से अपना नामांकन

पूर्वी दिल्लीः सीलमपुर के बाद बाबरपुर से भी निर्दलीय नामांकन की तैयारी कर रहे इशराख खान आप की गुगली पर आउट हो गए। दरअसल टिकट ना मिलने से नाराज इशराक खान ने आप के प्रत्याशी सीलमपुर में अब्दुल रहमान और बाबरपुर में गोपाल राय के लिए मुश्किलें खड़ी करने की तैयारी की थी। जिसके चलते सोमवार को उन्होंने सीलमपुर से नामांकन कर दिया था और मंगलवार को वहां बाबरपुर से नामांकन की तैयारी कर रहे थे। लेकिन दोपहर करीब 12:00 बजे आप प्रत्याशी अब्दुल रहमान और गोपाल राय के साथ आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह इशराक खान के घर पहुंच गए।



यहां उन्होंने मानाने की बहुत कोशिश की। इसके बाद संजय सिंह और गोपाल राय के साथ इशराक खान अपने घर से निकल गए। बताया जा रहा है कि बाद में उनकी बात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कराई गई। इस दौरान दोपहर के 3:00 बज चुके थे। नामांकन करने की समय सीमा भी खत्म हो चुकी थी। इस वजह से वह बाबरपुर से नामांकन नहीं कर पाए। बाद में इशराक खान के तेवर भी ढीले पड़ गए। इशराख खान ने मीडिया से दूरी बना ली है। हालांकि उनके विश्वस्त लोगों का कहना है कि सीलमपुर से भी वह अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। लेकिन अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। 


Popular posts from this blog

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा