विधार्थी वैज्ञानिक दृष्टिकोण को दैनिक जीवन में अपनाएं—ओ.पी.राय

     पूर्वी दिल्लीः कला निकेतन सीनियर सेकेंडरी बाल विद्यालय के प्रांगण में 14 दिसंबर को विज्ञान और गणित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में कक्षा 4 से लेकर कक्षा दसवीं तक के करीब 110 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रदर्शनी में  विद्यार्थियों के द्वारा 55 एक्टिविटीज का प्रदर्शन किया गया, जिसमें 37 विज्ञान के और 18 गणित के प्रोजेक्ट थे। विज्ञान प्रदर्शनी के इंचार्ज ज्योति वर्मा तथा प्रीति त्यागी रही। प्राइमरी विभाग से विज्ञान से वैष्णवी त्यागी, वैभवी शर्मा गणित से  मानवी, अविका ककरवाल, मिडिल विभाग गणित से आशीष, ध्रुव, विज्ञान से आदित्य, वैशाली यादव तथा सेकेंडरी विभाग गणित से अंकित, निकुंज सिंह, विज्ञान से वैभव गौतम, कृष्णकांत यादव विद्यार्थियों को प्रथम पुरस्कार दिया गया।


विद्यालय के मुख्य अतिथि संस्थापक ओ.पी. राय ने सभी विद्यार्थियों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण को दैनिक जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य एस.पी.शर्मा ने विजयी विद्यार्थियों को उनके कार्य की बधाई देते हुए उनकी सराहना की और विज्ञान गणित के क्षेत्र में भविष्य में अच्छी उपलब्धि हेतु प्रेरित कियाष अंत में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आए विद्यार्थियों को विज्ञान प्रमाण पत्र दिया गया और पूरे उत्साह एवं उल्लास के साथ विज्ञान प्रदर्शनी का समापन हुआ।


                                       


Popular posts from this blog

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा