वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के बुजुर्गो को अमूल ने पिलाया कैमिल मिल्क

पूर्वी दिल्लीः वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति जीटीबी एनक्लेव, जनता फ्लैट, दिलशाद गार्डन में अमूल की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हाल ही में अमूल्य कैमिल मिल्क के नाम से दूध को मार्केट में उतारा है। इसी के मद्देनजर नागरिक कल्याण समिति के कार्यालय पर सभी उपस्थित बुजुर्गों को अमूल की तरफ से आए प्रतिनिधियों ने अमूल कैमिल मिल्क निःशुल्क वितरित किया।


अमूल से आए पूर्वी दिल्ली के इंचार्ज रमन आर्या ने बताया कि अमूल कैमिल मिल्क कच्छ से मंगाया गया ऊंटनी का दूध है, जो कि स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक होता है। उन्होने बताया कि हमारी कम्पनी ने प्रचार के लिए वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के सभी सदस्यों को निःशुल्क दूध की बोतल पिलाई है और उन्हे इस दूध की खासियतों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। समिति के अध्यक्ष राजनाथ तिवारी ने बताया कि अमूल ने हमारे बुजुर्गों के लिए जो अमूल कैमिल मिल्क के बारे में जानकारी दी है वह काफी हितकारी और लाभदायकारी है। समिति के महासचिव बी.एस. वर्मा ने बताया कि हमारी समिति अमूल प्रतिनिधियों का और अमूल कंपनी का हार्दिक धन्यवाद करती है और आभार प्रकट करती है, जिन्होंने हमारी समिति में आकर अमूल कैमिल मिल्क बुजुर्गों को निशुल्क दिया और उसके फायदे भी बताए। समिति के उपाध्यक्ष सुभाष वालिया ने भी अमूल प्रतिनिधियों का अपने शब्दों में आभार व्यक्त किया। समिति सदस्या कमलेश शर्मा ने कहा कि अमूल द्वारा बुजुर्गों की सेवा में भेजे गए निशुल्क अमूल कैमिल मिल्क के लिए हम अमूल का आभार प्रकट करते हैं और अमूल प्रतिनिधियों ने जो कैमिल मिल्क के बारे में जानकारी दी उसके लिए उनका धन्यवाद करते हैं। इस अवसर पर अध्यक्ष राजनाथ तिवारी, उपाध्यक्ष सुभाष वालिया,महासचिव बीएस वर्मा, कोषाध्यक्ष एसएस डडवाल, नंदन सिंह, कमलेश शर्मा, पूर्व विधायक प्रत्याशी रामपाल सिंह, श्याम बाबू और समिति के समस्त पदाधिकारियों के साथ इलाके के सैकड़ों की संख्या में बुजुर्ग शामिल रहे।


Popular posts from this blog

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप