सिग्नेचर ब्रिज के पास बदरपुर से भरा ट्रक पलटा, कोई हताहत नही

पूर्वी दिल्लीः सोमवार की रात करीब एक बजे ब्रिज सिग्नेचर ब्रिज पर एक दर्दनाक सडक हादसा हुआ, जिसमें बहादुरगढ से लोनी जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सिग्नेचर ब्रिज पार कर डिवाइडर से टकरा गया और बुरी तरह क्षतिग्रस हो गया। ट्रक में ड्राइवर सहित दो लोग थे।



 


जब ड्राइवर को पता चला कि ट्रक के ब्रेक फेल हो गए है, तो उसने ट्रक को नियंत्रित करने की बहुत कोशिश की मगर ट्रक फिर भी डिवाइडर से टकराकर पलटा गया।



 


ड्राइवर नदीम ने बताया कि चलते-चलते ट्रक की गोली निकल गई जिससे उसके ब्रेक नें काम करना बंद कर दिया बहुत कोशिश के बाद डिवाइडर से टकरा गया। हादसे में कल्नर को थोडी चोट लगी है वाकी बहुत बडा हादसो होने से बचा लिया गया। ट्रक पलटने से रोड पर काफी जाम लग गया, जिसे खजूरी सर्कल ट्रैफिक पुलिस नें संभालते हुए जाम को हटाया और सुचारुरुप से ट्रैफिक का संचालन कराया। यातायात कर्मी नत्थू सिंह ने बताया की सूबह के समय काफी ट्रैफिक होता इसके लिए हम खुद खडे होकर सुचारुरुप से वाहनों को निकाल रहे है। उन्होने बताया कि इस हादसे ने साबित कर दिया कि जाकों राखे सांइयां मार सके ना कोय।


Popular posts from this blog

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप