सशस्त्र सीमा बल के 56वें स्थापना दिवस पर महानिदेशक कुमार राजेश चंद्रा सशस्त्र सीमा परेड की सलामी ली

नई दिल्लीः कुमार राजेश चंद्रा, महानिदेशक, सशस्त्र सीमा बल ने 17 दिसम्बर 2019 को 25वीं बटालियन, घिटोरनी, नई दिल्ली में आयोजित सशस्त्र सीमा बल के 56वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित परेड की सलामी ली। समारोह के मुख्य आकर्षण में एसएसबी के सीमान्त मुख्यालयों की नौ सुशोभित टुकड़ियों का आकर्षक मार्च पास्ट शामिल था, जिसमें स्पेशल ऑप्स के तीन विशेष दल, एक महिला टुकड़ी और श्वान दस्ते शामिल थे I इसके उपरान्त महानिदेशक महोदय ने बल के सदस्यों को अपने उत्साहवर्धक संबोधन से अपने कर्तव्य निष्पादन में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया I जिसके बाद बल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए चयनित बलकर्मियों को महानिदेशक स्वर्ण पदक और महानिदेशक रजत पदक से सम्मानित किया गयाI तत्पश्चात, एसएसबी जवानों के साहसिक प्रदर्शन, राइफल टैटू ड्रिल और वुशु जैसे प्रदर्शनों ने आयोजन को मनोरम और भव्य बनाया, जिसने दर्शकों की गैलरी में मौजूद सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।



एसएसबी की राष्ट्रीय एकीकरण पहल के तहत अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र की प्रसिद्ध लायन नृत्य का शानदार प्रस्तुतिकरण किया गया I इस कार्यक्रम में श्री ज्योतिर्मय चक्रवर्ती, एसडीजी, एसएसबी और एसएसबी महानिदेशालय के वरिष्ठ अधिकारीगण तथा एसएसबी अधिकारियों और कर्मियों के परिवारो के सदस्य उपस्थित थेI1963 में अपनी स्थापना के बाद एसएसबी ने हमेशा अपने आदर्श वाक्य & क्यूटो सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व और क्यूटो के साथ सेवा की है। एक सीमा बल में परिवर्तित होने के बाद, एसएसबी को 2001में भारत-नेपाल सीमा पर और वर्ष 2004 में भारत-भूटान सीमा पर तैनात किया गया। एक नए सीमा बल होने के बाबजूद, सशस्त्र सीमा बल ने सराहनीय कार्य करते हुए, अपनी स्वीकृत कुल 73 बटालियन सफलतापूर्वक खड़ी करके उसे संचालित करने में सफलता हासिल की हैI वर्तमान में भारत-नेपाल और भारत-भूटान सीमाओं पर 53 एसएसबी बटालियन तैनात हैं। भारत-नेपाल और भारत-भूटान सीमाओं की सुरक्षा के अपने कर्तव्यों को पूरा करने, सीमा क्षेत्र में रहने वाले लोगों के बीच सुरक्षा की भावना को बढ़ावा देने और सीमावर्ती क्षेत्रो में अपराधों को रोकने के लिए सीमा पर 719 बीओपी (बॉर्डर आउट पोस्ट) स्थापित व परिचालित की गई है।


Popular posts from this blog

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा