पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन पर समरसता भोजन का आयोजन

पूर्वी दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर के मेन सुदामापुरी रोड पर स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर 25 दिसम्बर दिन बुधवार को जे.जे. सेल प्रभारी नीरज तिवारी द्वारा अटल समरसता भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष कैलाश जैन के साथ सैकडों की संख्या भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल रहे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः मोहल्ला स्वच्छता अभियान चलाया गया इसके पश्चात महर्षि वाल्मीकि जी की आरती पूजन की गई। इसके साथ ही स्वच्छताकर्मी बंधुओं को सम्मानित किया गया एवं उनके काम की सराहना की गई। सभी ने स्वच्छता कर्मियों के साथ सहभोज किया। इस अवसर पर उत्तर-पूर्वी जिला अध्यक्ष कैलाश जैन ने उपस्थित जनत को सम्बोधित करते हुए कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी कुशल नेतृत्व और निपुण राजनीतिज्ञ थे।


हमें उनके आदर्शो का अनुसरण करना चाहिए। कार्यक्रम आयोजक नीरज तिवारी ने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने और आपसी भाईचारे के साथ समाज की एकजुटता की भावना को मजबूत करने के लिए किया गया है। हमे बहुत खुशी हुई कि हम आज स्वच्छता कर्मियों का साथ भोजन कर रहे है। वे हमारे भाई है हम उनको अपने साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलायेंगे। उनकी कोई भी परशानी होगी उसके समाधान के लिए पूरा प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियो के साथ सैकडों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप