फिट इंडिया के जरिए आगे बढेगें स्कूली बच्चेः वीपी टंडन
नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी की फीट इंडिया मुहिम के अन्तर्गत एक्सशन कमेटी आॅफ अनएडेड प्राइवेट स्कूल्स एनसीआर के तत्वाधान में दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में दिल्ली के कोने-कोने से आए विभिन्न स्कूलों के पंद्रह हजार बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद विजय गोयल अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित उप निदेशिका खेल आशा अग्रवाल, एक्सशन कमेटी के संरक्षक केएल लूथरा, अध्यक्ष एसके भट्टाचार्य, उपाध्यक्ष वीपी टंडन, महासचिव भरत अरोडा, प्रभात रमन, प्राची ग्रोवर, पूजा जैन एंव मनोज मलिक, ज्योति अरोडा एंव सीबीएसई गर्वनिंग बाॅडी की निर्वाचित सदस्या वंदना टंडन आदि लोगों ने फीट इंडिया की कल्पना को बच्चों ने एरोविक, जिमनास्टिक व योगा के शानदार प्रदर्शनों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वंदना इंटरनेशनल स्कूल द्वारका के चेयरमैन वीपी टंडन ने कहा कि पीएम नरेन्द्र द्वारा चलाए जा रहे अभियान स्वस्थ्य मन व तन के संदेश को चरित्रतार्थ करते हुए एक्सशन कमेटी के सदस्य, स्कूलों के प्रधानाचार्य व स्कूली बच्चे साधुवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि फीट इंडिया के जरिए स्कूली बच्चे आगे बढेगें और देश को विकसित करेगें।