पाकिस्तान से आये हिन्दू परिवारों की ठिठुरती सर्दी से बचाव हेतु गर्म कपडे वितरित कर मदद की- नवल किशोर दास रामायणी

दिल्लीः हिन्दू सन्त समाज के सन्तों ने मिलकर महामंडलेश्वर नवल किशोरदास  रामायणी के सानिध्य में दिल्ली में पड रही कडाके की सर्दी को देख निर्णय लिया कि क्यों ना पाकिस्तान मे सब कुछ छोड भारत आए हिन्दू परिवारों के लिए मदद की जाये। इसी सोच के साथ सैकडों परिवारों के मासूमों को सर्दी से बचने के लिए कपडे तथा हर परिवार को राशन के रुप में चावल व अन्य खाध सामग्री वितरित की गई।



महामंडलेश्वर नवल किशोरदास रामायणी ने कहा कि सन्तों का मन शुरु से ही कमजोर, असहाय एंव गरीबों की मदद के लिए प्रेरित रहता है। जहां भी किसी को परेशानी में देखते है तुरन्त उसकी मदद के लिए सबसे पहले पहुंचते है। उन्होंने कहा कि इन परिवारों की परेशानी का जब पता चला तो हम इनकी जरुरत के लिए खाध सामग्री व गर्म कपडे वितरित किए गए है। उन्होने कहा कि करीब 150 परिवारों के लिए हम चावल, आटा, दाल और गर्म कपडे लेकर आए है, जो इनको दिये गए है और यहां के प्रधान से भी बोल दिया है कि भविष्य में किसी चीज की जरुत हो बता दें, सन्त समाज उसे पूरी करने की पहल करेगा।



वहां के प्रधान ने कहा कि सन्त समाज ने हमारी मदद कर सिद्ध कर दिया कि साधु-सन्त सबसे पहले गरीबों का दुःख दर्द समझते है। इस समय भीषण सर्दी पड रही है इससे बचने के लिए सन्त समाज ने गर्म कपडे बांट कर बहुत सराहनीय कार्य किया है। इसके लिए हमारे सभी परिवार उनके बहुत-बहुत आभारी है। 


Popular posts from this blog

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप