नौ करोड़ रुपया की लागत से बनेगी आदर्श गाँव की दो सड़कें :मनोज तिवारी

पूर्वी दिल्लीः लगभग 9करोड़ रुपया की लागत से सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिए गाँव सभापुर की दो  सड़कों का शिलान्यास  किया गया। किराडी अग्नि दुर्घटना में हुई मौतो के कारण सांसद मनोज तिवारी इस कार्यक्रम नही पहुंच पाये। उन्होंने उपस्थित लोगों को अपने टेलीफोन संदेश से संबोधित किया। गौरतलब है ये दोनों सडके गाँव को सोनिया विहार पुस्ता और  खजूरी पुश्ता रोड से तथा दूसरी सड़क टोल टैक्स से गाँव को जोड़ेगी उन्होंने बताया कि काफ़ी समय से गाँव वासियों की यह माँग थी कि सड़कों निर्माण  शीघ्र किया जाए क्योंकि गोद लिए गांवों का सम्पर्क मुख्य मार्गों से टूटा होने के कारण गाँव तक चलने वाली डीटीसी बसों का परिचालन भी रुक गया था। मनोज तिवारी की अनुपस्थिति में गांवों के बुजुर्ग चौधरी रमेश सिंह ने नारियल फोड़कर सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहा गाँव वासियो की तक़लीफ़ को ध्यान में रखते हुए मैंने सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग को पत्र लिखकर दोनों सड़कों का अनुमानित बजट तैयार करने के लिए कहा जिस पर दोनों सड़कों की नाप तौल करने के बाद सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों ने   लगभग 10, करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया फंड जुटाने के लिए बोर्ड का सदस्य होने के नाते है।



मैंने दिल्ली ग्रामीण विकास बोर्ड में प्रस्ताव लगाया था लेकिन दिल्ली सरकार द्वारा बार बार अड़ंगा लगाने के कारण साल भर तक इन सड़कों का निर्माण नहीं हो सका तब मैंने उच्चाधिकारियों से पूरे मामले में दख़ल देने के लिए बात की तब कहीं जाकर पूरी प्रक्रिया संपूर्ण की गई। पूरे मामले की पैरवी करने वाले प्रदेश मीडिया विभाग के सह प्रमुख आनंद त्रिवेदी ने बताया कि आगामी एक सप्ताह के अंदर दोनों सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा  सड़क बनने के बाद आस पास के क्षेत्रों का भी गांवों से संपर्क जुड़ जाएगा और बेहतर परिवहन व्यवस्था मिलेगी और लाखों लोग इस बेहतर सड़क का फ़ायदा उठाएगे। जिसमें मीडिया विभाग के प्रदेश सहप्रमुख आनंद त्रिवेदी, पूर्र्व मंत्री कपिल मिश्रा, निगम पार्षद सुषमा मिश्रा, मास्टर मंडल अध्यक्ष अनुपम पांडे, चौधरी त्रिलोचन सिंह, ओमपाल तोमर, राकेश डेढ़ा, ब्रिजेश सिंह, चौ रमेश सिंह, मास्टर हरबीर  सिंह, बाल किशन शर्मा, निरंजन चौधरी, जगत नारायण गुप्ता, मोहित शर्मा, अजय ओझा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा