मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कार्यालय के साथ नई हाई मास्ट लाइटों का किया उद्घाटन

पूर्वी दिल्लीः समाज कल्याण मंत्री दिल्ली सरकार व सीमापुरी के विधायक राजेन्द्रपाल गौतम ने दिलशाद गार्डन के कई इलाकों के पार्को में विधायक निधि से लगी नई हाईमास्ट लाइटों का उद्घाटन किया। सी ब्लॉक के महिला पार्क में खराब पड़ी हाईमास्ट लाइट व सरदार पटेल पार्क में हाईमास्ट लाइट एवं बाउंड्री वाल पर कटीले तार लगाने का उद्घाटन किया गया।



 


 इसके साथ ही दिलशाद गार्डन सी ब्लॉक के आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के साथ बैठक की आरडब्ल्यूए अध्यक्ष तुंगल हरसाना ने कहा सीमापुरी विधानसभा क्षेत्र में जितने विकास कार्य आप विधायक ने करवाए हैं उतने ही किसी पूर्व विधायक ने नहीं करवाएं। उन्होंने कहा कि मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने आश्वासन दिया है कि वे इसी माह पार्क में ओपन जिम, पार्कों के फुटपाथ एवं अन्य विकास कार्यों का भी शिलान्यास करेंगे। राजेन्द्र पाल गौतम इसी कड़ी में जीटीबी एनक्लेव श्रीराम चौक के पास अपने कार्यालय का शुभारंभ भी किया, इसके साथ ताहिरपुर सराय में आम आदमी पार्टी के नेता राजकुमार धींगान के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया गया।



जिसमें स्थानीय लोग मौजूद रहे। राजकुमार धींगान ने बताया कि राजेंद्र पाल गौतम दिल्ली सरकार में कई विभागों के मंत्री पद पर कार्यभार संभालते हुए भी अपनी विधानसभा का बेहतर ख्याल रखा है। विकास के मामले में सीमापुरी विधानसभा दिल्ली की 70 विधानसभाओं में सर्वोपरि है। इस अवसर पर राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि आम आदमी पार्टी जन आंदोलन से जन्मी पार्टी है। जनता के क्या मुद्दे हैं, सरकार को क्या पता। सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य व परिवार सहित अन्य क्षेत्रों में बहुत अच्छा कार्य किया है। वह डार्क स्पॉट को खत्म करने के लिए स्ट्रीट लाइटें भी लगवा रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार जनता से किए हर वादे को पूरा कर रही है। इस मौके पर विनय कुमार, मोनिका दास, हाजी अकरम, आरडब्लूए उपाध्यक्ष राधेश्याम अरोड़ा,. अशोक सक्सेना, दीपक मल्होत्रा, महेश पंत दीपक मल्होत्रा सहित कई लोग मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा