महिला सशक्तिकरण में चौपाल का अहम योगदान—प्रमोद गुप्ता
पूर्वी दिल्लीःउत्तर पूर्वी दिल्ली के एमटीएनएल ग्राउंड यमुना विहार में चौपाल संस्था द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम निगम पार्षद प्रमोद गुप्ता ने अपने स्वर्गीय पिता लाला राम प्रकाश गुप्ता जी की 32 में पुण्यतिथि के अवसर पर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रेम जी गोयल संघ प्रचारक, भोलानाथ विज, ओम प्रकाश कोहली पूर्व गवर्नर गुजरात, महामंडलेश्वर नवल किशोर दास रामायणी, अजय भाई के कर कमलों द्वारा 470 महिलाओं को दिया गया। जिसमें 100 महिलाओं को 20-हजार रुपये और 370 महिलाओं को 15- 15 हजार रुपए की राशि दी गई। पार्षद प्रमोद गुप्ता ने कहा कि यह ऋण महिलाओं को स्वरोजगार हेतु दिया जाता है,
जो अपना रोजगार खोल कर अपने परिवार का पालन पोषण आसानी से कर सकें साथ ही उन्हें यह आसान किस्तों में संस्था को वापस करना होता है। उन्होंने कहा कि इससे उनको ऋण लेने के लिए बैंकों और अन्य जगह पर धक्के खाने नहीं पडते और ना ही किसी तरह की कोई परेशानी का सामना करना पड़ता है। नवल किशोर दास रामायणी ने कहा कि प्रमोद गुप्ता का चौपाल के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का यह बहुत ही सराहनीय कदम है। इससे महिलाएं को खुद का रोजगार करने में मदद मिलेगी। चौपाल संस्था के निदेशक जितेंद्र महाजन भी इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद रहे। उन्होंने प्रमोद गुप्ता को इस कार्यक्रम के लिए बधाई देते हुए कहा कि प्रमोद गुप्ता समाज के उत्थान और विकास के लिए चौपाल के माध्यम से बेहतर योगदान कर रहे हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री श्याम बाबा सेवा समिति के समस्त पदाधिकारियों का अहम योगदान रहा। इसके साथ कार्यक्रम में समिति प्रधान बी.एस.जैसवाल, नीरज अग्रवाल, राकेश पटावरी, मोहित गर्ग, राम नरेश पाराशर, मनोज बंसल, यश ढींगरा, निधि गुप्ता, मधु चावला, पंकज वर्मा, पियूष गुप्ता, पंकज झा, विशाल के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।