दिल्ली पब्लिक लाइब्ररी के सौजन्य से स्वच्छता रैली का आयोजन

दिल्लीः उत्तर-पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर विधान सभा अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी के सौजन्य से बाबरपुर वार्ड में स्वच्छता रैली का आयोजन किया पूर्वी गया।इस रैली का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता को लेकर रहा। रैली में गोवर्धन पब्लिक स्कूल के बच्चे नें शामिल होकर बाबरपुर की कई गलियों में होकर निकाली। इस रैली में बच्चों ने हाथों में प्लाटिक हटाओ और स्वास्थ्य बचाओ लिखे स्लोगन के बैनर हाथों में लेकर गली-गली नारे लगाते हुए जनता को जागरुक किया साथ ही स्वच्छता रखने और प्लास्टिक प्रयोग ना करने की जानकारी लिखे पम्पलेट भी लोगों को दिये। इस रैली को नेतृत्व बाबरपुर वार्ड निगम पार्षद कुसुम तोमर ने किया।



निगम पार्षद कुसुम तोमर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की मुहिम प्लाटिक मुक्त भारत व स्वच्छता और स्वास्थ्य पर जनता को जागरुक करने की मुहिम को जन-जन तक पहुचने का काम इस रैली के माध्यम से किया गया है। रैली में गोवर्धन पब्लिक स्कूल के बच्चों का अहम योगदान रहा है। इस रैली को सफल बनाने में गोवर्धन स्कूल के प्रबंधक विष्णु शर्मा, अलका, मुकेश गौड़, सुभाष बंसीवाल, पाठक जी, राकेश शर्मा,पूनम गुप्ता, कुसुम जैन, सरोज बाला, सीमा शर्मा, प्रिया, सुदीक्षा भारद्वाज आदि का अहम योगदन रहा।


Popular posts from this blog

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप