देश की राजधानी दिल्ली में सर्दी का सितम जारी

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को भी दिल्लीवासियों पर ठंड का प्रकोप जारी रहा। दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस कम है। मौसम विभाग के अनुसार के अनुसार इस सप्ताह में तापमान के 4 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में साल 1997  के बाद से अब तक दिसंबर के महीने में सबसे लंबी अवधि वाले और बेहद ठंडे दिन रिकॉर्ड किए गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार शहर में 3 जनवरी तक शीतलहर जारी रहेने की सम्भावना है साथ ही रात और सुबह के समय घना कोहरा रहेगा। सर्दी बढने की वजह पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी से हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी रुकने का नाम ही नहीं ले रहे जिसके दिल्लीवासी घरो में गर्म हीटर लगाकर सर्दी से बचाव कर रहे है और गरीब लोग आग जलाकर अपने बचाव कर रहे है।  


Popular posts from this blog

अयोध्या में बड़ा हादसाः सरयू में स्नान करते समय एक ही परिवार के 12 लोग डूबे, पुलिस व पीएसी के गोताखोर लगाए गए

UP: पुल से गिरकर नदी में सीधी खड़ी हो गई बस, लोगों ने इस तरह बचाई जान

मुंबई मे भारी बारीश से 15 की मौत, लोकल ट्रेनों का संचालन रोका गया