अटलजी के आदर्शों से सीख लेने की जरुरत—कुसुम तोमर
पूर्वी दिल्लीः पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन 25 दिसम्बर, दिन बुधवार को धूमधधाम से मनाया गया। इस अवसर पर निगम पार्षद कुसुम तोमर के कार्यालय पर हलवा और चाय का वितरण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित पूर्व विधायक नरेश गौड ने कहा कि अटल हर क्षेत्र में अटल थे, उन्होंने देश के लिए बेहतर कार्य किये। निगम पार्षद कुसुम तोमर ने बताया कि अटल विहारी वाजपेयी के राजनीतिक जीवन से हमे प्रेरणा लेनी चाहिए, हमे उनके आदर्शों को जीवन में उतारना चाहिए।इस मौके पर बाबरपुर के पूर्व विधायक नरेश गौड़, जिला नवीन शाहदरा जिला अध्यक्ष कैलाश जैन, जनता कालोनी मण्डल के पूर्व अध्यक्ष विनोद गुप्ता, महामंत्री सजंय राजपूत, खुशीराम शर्मा, सुरेश, रोहित जैन, दिनेश लूथरा, भाजपा के युवा नेता आयुष तोमर, रोहित जुनेजा और उनकी पूरी टीम, महिला मोर्चा अध्यक्ष कुसुम जैन, उषा माहौर, अनुपमा, पूनम गुप्ता, ललिता,प्रिया अग्रवाल, सीमा शर्मा,अंशुल जैन, उमा शर्मा,सरोज बाला, रिम्पी जैन, मीना जैन, अलका जैन के साथ पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल रहे।