आरबीआई / पीएमसी बैंक की फोरेंसिक ऑडिट रिपोर्ट इस महीने के आखिर तक आने की उम्मीद

मुंबई. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को कहा कि पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक की फोरेंसिक ऑडिट रिपोर्ट इस महीने के आखिर तक आने की उम्मीद है। पीएमसी के बेचने योग्य एसेट्स की वैल्यू के आकलन की कोशिशें भी की जा रही हैं। आरबीआई ने को-ऑपरेटिव बैंकिंग सेक्टर के नियमन में बदलाव के सुझाव भी दिए हैं।


पीएमसी के ग्राहकों के लिए रकम निकासी की सीमा 50 हजार रुपए




  1.  


    पीएमसी बैंक में घोटाले की वजह से आरबीआई ने 23 सितंबर को बैंक पर 6 महीने का प्रतिबंध लगा दिया था। ग्राहकों के लिए रकम निकाली की सीमा भी तय कर दी गई। हालांकि, इसमें कई बार इजाफा होने के बाद मौजूदा लिमिट 50,000 रुपए है।


     




  2.  


    पीएमसी के अधिकारियों ने रिएलिटी कंपनी एचडीआईएल को नियमों के खिलाफ लोन दिया। लोन पेमेंट में खामियों की जानकारी छिपाई। मुंबई पुलिस के मुताबिक फर्जीवाड़ा कर एचडीआईएल को 6,500 करोड़ रुपए का लोन दिया गया। इसमें से 4,300 करोड़ का कर्ज एनपीए हो गया।


     




  3.  


    महाराष्ट्र सरकार ने सुझाव दिया है कि पीएमसी बैंक को एमएससी बैंक में मर्ज कर देना चाहिए ताकि पीएमसी के जमाकर्ताओं को राहत मिल सके। जरूरत पड़ने पर इस बारे में आरबीआई से बात की जाएगी।




Popular posts from this blog

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप