25 साल बेमिसाल, ग्राहकों को दी बेहतर सुविधाएं- केएमएस गुलाटी

पूर्वी दिल्लीः उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नूर-ए-इलाही रोड यमुना विहार में भारत पैट्रोलियम द्वारा संचालित पाम फिलिंग स्टेशन को 25 वर्ष पूरे होने पर एक कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारत पैट्रोलियम के अधिकारी एवं पाम फिलिंग स्टेशन के निदेशक के एम. एस. गुलाटी, प्रबंधक शैलेन्द्र सिंह सहित कई गणमान्य हस्तियां मौजूद थी। पेट्रोल पंप के निदेशक के.एम.एस. गुलाटी व प्रबंधक शैलेंद्र सिंह ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। सभी अतिथियों ने इस अवसर पर गुलाटी जी को बंधाई देते हुए अपने-अपने विचार प्रकट किये। निदेशक के.एम.एस गुलाटी न बताया कि जब इस पैट्रॉल पम्प की जगह ली गई तो यहां जंगल ही जंगल था हमें उम्मीद नही थी कि पैट्रोल पम्प को हम इतनी बेहतर तरीके से चलायेंगे।



सकुशल उंचाइयों को छूते हुए पैट्रोल पम्प को 25 वर्ष पूरी होने मैं पम्प के स्टाफ का भी धन्यवाद करता हूं कि जिनकी मेहनत और लग्न से पच्चीस वर्ष पूरे हुए साथ ही इस पैट्रोल पम्प के प्रबंधक शैलेन्द्र सिंह को भी बंधाई देता हूं कि उनके नेतृत्व में यह पम्प दिनों-दिन कामयाबी के सफर पर अग्रसर है। इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें हजारों जनता ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में शशि सिंह शेखर, गोकलपुर से हरीश चौधरी और भारत पैट्रोलियम से वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे। 


     


Popular posts from this blog

गोरखपुर में जलभराव: दो घंटे की बारिश से डूब गईं शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

एटीएस की छापेमारी: लखनऊ में विस्फोटक के साथ अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम मिलने से हड़कंप

टोक्यो मे भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ,खिलाड़ियों का पहला जत्था टोक्यो पहुंचा