रेखा हुई ‘आप’ की
उत्तर पूर्वी दिल्लीः घौण्डा विधानसभा की राजनीति में एकदम बदलाव आ गया है और बदलाव आने का कारण इस विधानसभा की भजनपुरा वार्ड कांग्रेस की पूर्व निगम पार्षद रेखा रानी अपने ब्लॉक अध्यक्ष ठाकुर प्रेमपाल सिंह को लेकर सैकड़ों समर्थकों के साथ आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई हैं। इसके लिए आम आदमी पार्टी प्रभारी एंव प्रवक्ता संजय सिंह ने प्रेसवार्ता के माध्यम से इस जानकारी को पत्रकारों से साझा किया।
उन्होंने रेखा रानी के आप में शामिल करने से पूर्व प्रेसवार्ता के माध्यम से आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे राजनीतिक लोगों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि हर पार्टी का दिगग्ज नेता अब उनके साथ मिल कर 'आप' का दामन थामने आ रहा है, तो इससे साफ जाहिर है कि हमारी सरकार वाकई गरीबों के हित में काम कर रही है। इस प्रमाण के आगे कोई प्रमाण देने की जरुरत भी नही है। लोगों की आप पार्टी में शामिल होने की भीड इसका जीता जागता उदाहरण है। आप में शामिल हुई रेखा रानी ने कहा कि कांग्रेस के साथ मिलकर उन्होंने कंधे से कंधा लगाकर काम किया, मगर अब आकर कांग्रेस की विचार धारा उनके हिसाब से बदली हुई दिखी और आप पार्टी के प्रभाव से वे अधिक प्रभावित हुई। उन्होंने कहा कि राजधानी के मुख्यमंत्री होने पर भी अरविन्द केजरीवाल एक साधरण इंसान का जीवन जी रहे है। हर इंसान के दुःख दर्द में शामिल होकर अपने परिवार का हिस्सा मानकर उसका साथ देते है। बस यही बातें उनकी उन्हें प्रभावित कर गई और उन्होंने फैसला लिया कि अब वे अरविन्द केजरीवाल के साथ जुडकर जनहित में काम करना चाहती है।
उनके साथ आप में शामिल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ठाकुर प्रेमपाल ने कहा कि मन बहुत दिनों से दुविधा में था और कांग्रेस का भविष्य उज्जवल दिखाई नही दे रहा था। इसके साथ दिल्ली में आप पार्टी के कार्यों की तरफ देखा तो लगा कि जब जनता की सेवा ही करनी है तो क्यों ना ऐसी पार्टी के साथ करें, जो गरीबों के हित में लगी है। तो हमने रेखा रानी के साथ मिलकर यही निर्णय लिया कि आप पार्टी से बेहतर कोई पार्टी नही हो सकती है। उनके प्रार्टी में शामिल होने पर प्रभारी संजय सिहं और राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पांडेय ने बंधाई दी और शुभकामनाओं को साथ उम्मीद की, कि वे पार्टी को शिखर की तरफ ले जाने के लिए पार्टी के साथ मिलकर काम करेंगी।
इस अवसर पर घौण्डा विधान सभा विधायक श्रीदत्त शर्मा, सीलमपुर पार्षद अब्दुर्रहमान, पूर्व पार्षद आंसमा रहमान, मंनोनित पार्षद रामलाल तिवारी, भूपेन्द्र मावी के साथ सैकडों की संख्या में पार्टी के समर्थक मौजूद रहे।