एयरपोर्ट बनने से लग जाएंगे जेवर के विकास में चार चांद : योगी आदित्यनाथ
लखनऊः 30 अक्टूबर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हवाई चप्पल पहनने वाला आम आदमी भी हवाई जहाज से चले। प्रदेश सरकार इंटर कनेक्टिविटी के जरिये उस सपने को साकार कर रही है। कांग्रेस, सपा और बसपा की सोच में आम आदमी का विकास था ही नहीं। विकास का असली पैमाना आम जन की खुशहाली है। मेरी सरकार बिना किसी भेदभाव के लगातार यह काम कर रही है। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी इसी की एक कड़ी है। इसके बन जाने से इस पूरे क्षेत्र के विकास में चार चांद लग जाएंगे। बुधवार को जेवर एयरपोर्ट निर्माण के लिए अधिगृहित की गई करीब 80.13 प्रतिशत भूमि के कब्जा प्रमाणपत्र किसानों ने जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपे।
इस अवसर पर अपने आवास पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास की किसी भी बड़ी परियोजना को आपसी सहमति और बेहतर संवाद के माध्यम से कैसे साकार किया जा सकता है इसका यह बेहतरीन उदाहरण है। जेवर के किसान और गौतमबुद्ध नगर के जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली इस मामले में काबिले तारीफ है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कहा कि ढाई वर्ष पहले जब उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो प्रदेश को सिर्फ दो एयरपोर्ट थे, लेकिन आज 7 एयरपोर्ट का संचालन शुरू हो चुका है। पहले से मौजूद 17 हवाई पट्टियों को चालू करने का काम शुरू हो चुका है। कुशीनगर में भी नया एयरपोर्ट बन रहा है। आगरा और कानपुर सविल टर्मिनल की प्रक्रिया चल रही है।
अयोध्या में नया एयरपोर्ट बनाने जा रहे है। बेहतर एयर कनेक्टविटी हम इसलिए दे रहे हैं ताकि उत्तर प्रदेश और यहां के लोगों का विकास हो सके। कार्यक्रम में नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल 'नंदी, जेवर के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, नोएडा डीएम बृजेश नारायण सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।