अभाविप ने रानी लक्ष्मीबाई की जयंती मनाई

नई दिल्लीः आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में रानी लक्ष्मीबाई की जयंती, स्त्री शक्ति दिवस के रूप में मनाई। इस कार्यक्रम में दिल्ली विद्यालय की विभिन्न कॉलेजों की छात्राओं ने सहभागिता करके रानी लक्ष्मी बाई के जीवन चरित्र पर चर्चा की तथा आधुनिक समय में महिलाओं के सामने चुनौतियों पर अपने विचार रखे।



  कार्यक्रम की मुख्य अतिथि और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्या डॉ मनु शर्मा कटारिया ने कहा कि  रानी लक्ष्मी बाई का जीवन चरित्र हर एक छात्रा के लिए अनुकरणीय है।  एक बेटी के रूप में, एक शासक के रूप में या एक मां के रूप में, रानी लक्ष्मीबाई एक आदर्श के रूप में हमारे समक्ष दिखाई पड़ती हैं। ऐसे समय में जब महिलाओं को समाज में उतने अधिकार नहीं प्राप्त थे,तब रानी लक्ष्मीबाई जिस प्रकार से पूरे झांसी राज्य का नेतृत्व करती हैं, वह उनके अदम्य संघर्ष, साहस और वीरता का परिचायक है। वर्तमान समय में छात्राओं को अपने समक्ष चुनौतियों को पहचानते हुए, हर चुनौती में रानी लक्ष्मी बाई की भांति साहस से चुनौती का मुकाबला करना चाहिए।


Popular posts from this blog

अयोध्या में बड़ा हादसाः सरयू में स्नान करते समय एक ही परिवार के 12 लोग डूबे, पुलिस व पीएसी के गोताखोर लगाए गए

मुंबई मे भारी बारीश से 15 की मौत, लोकल ट्रेनों का संचालन रोका गया

UP: पुल से गिरकर नदी में सीधी खड़ी हो गई बस, लोगों ने इस तरह बचाई जान